धनबाद: तेतुलमारी पुलिस द्वारा पिता को प्रताड़ित करने से आहत बेटी ने सुसाइड की, लोगों में आक्रोश, पुलिस को घेरा

धनबाद: तेतुलमारी पुलिस स्टेशन की पुलिस द्वारा पिता को प्रताड़ित करने से आहत होकर बेटी ने सुसाइड कर ली है. घटना के विरोध में लोकल लोगों ने पुलिस को बंधक बना लिया. मौके पर एसएसपी को बुलाने की मांग करने. रुरल एसपी व डीएसपी ने जांच कर मामले में समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद आक्रोशित लोग नरम हुए. तेतुलमारी खास सिजुआ निवासी अनिल वर्णवाल की पुत्री नेहा(18) ने गुरुवार को अपने घर में फंदे पर लटक कर सुसाइड कर ली. आनन-फानन में परिजन उसे हॉस्पीटल ले गये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिजन हॉस्पीटल से बॉडी लेकर घर पहुंचे तो पुलिस पहुंच शव को कब्जे में लेने की कोशिश. स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले के लिए जिम्मेवार ठहराते हुए घेर लिया. लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. मौके पर एसएसपी को बुलाने की मांग की. पुलिस द्वारा पिता को प्रताड़ित करने से परेशान थी युवती वेस्ट मोदीडीह कोल डंप में असंगठित मजदूर का काम करने वाले कारू रजवार के 8 साल के बेटे आर्यन की 16 अगस्त की रात गोली लगने से मृत्यु हो गई. बच्चे को गोली कब और किसने मारी किसी ने नहीं देखा. पुलिस इस मामले में पुलिस दुर्घटना के एंगल पर भी जांच कर रही है. पुलिस को आशंका है कि किसी का पिस्तौल बच्चे के हाथ लग गया और गोली चलने से उसकी मृत्यु हो गयी हो. तेतुलमेरी पुलिस आर्यन की मर्डर के मामले में नेहा के पिता अनिल को दो दिन पहले पुलिस स्टेशन पूछताच के लिए लायी थी. पुलिस अनिल को बुधवार की रात छोड़ दी थी. पुलिस अनिल को फिर गुरुवार सुबह में बुलाई थी. आर्यन की मर्डर मामले में पुलिस को महेंद्र चौहान नामक युवक की संलिप्ता के साक्ष्य मिले हैं. बताया जा रहा है कि पिस्तौल महेंद्र का ही थी. महेंद्र के कॉल डिटेल से पुलिस को पता चला कि अनिल से उसकी बात हुई है. इसी आधार पर पुलिस अनिल से पूछताछ कर रही थी.