धनबाद: अपनी बात में जनता ने एसी से भू एवं राजस्व, तालाबों का अतिक्रमण, पर्यावरण, प्रदुषण सहित अन्य मामलों से संबंधित फरियाद की

  • एक घंटे के कार्यक्रम में 26 लोगों ने की अपर समाहर्ता से बात
धनबाद: अपनी बात कार्यक्रम में शनिवार को अपर समाहर्ता (एसी) श्याम नारायण राम से धनबाद के विभिन्न कॉलरों ने फोन कर भू एवं राजस्व, तालाबों का अतिक्रमण, पर्यावरण, प्रदुषण, अंचल कार्यालय में दलालों की सक्रियता, जमीन कागजात में फर्जीवाड़ा सहित अन्य मामलों से संबंधित फरियाद की. अपर समाहर्ता ने भी लोगों की फरियाद को ध्यानपूर्वक सुना एवं उसके निष्पादन का आश्वासन दिया. कई मामलों में उन्होंने कॉलर का मोबाइल नंबर भी लिया एवं कहा कि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें कार्रवाई की सूचना फोन द्वारा प्रेषित की जायेगी. सिंदरी के धनंजय कुमार पांडे ने एसी से कहा कि पिता के नाम से टुंडी में 4.7 डेसिमल जमीन खरीदी है. ऑनलाइन सर्वे में पुराना मालिक का नाम है. जबकि जमीन का म्यूटेशन हो गया है. रजिस्टर टू में नाम नहीं है. सर्वे ऑफिस में दलाल द्वारा काम को कराने का 2 हजार रुपए मांगा जा रहा है. अपर समाहर्ता ने कहा कि वे इस संबंध में सीओ को निर्देश देंगे और उनका काम त्वरित निष्पादित हो जायेगा.बाघमारा वार्ड संख्या एक के कॉलर ने बताया कि जिले में जल शक्ति अभियान को लेकर प्रशासन बहुत गंभीर है. कतरास में राजा बांध तालाब, तिरिया बांध, मिश्रा टोला तालाब इत्यादि का अतिक्रमण कर वहां ईट भट्टा चलाया जा रहा है. उन्होंने एसी को बताया कि राजहंस रीफैक्ट्री में भी 20 से 25 साल पहले चार तालाब थे, जिसकी डाक द्वारा बंदोबस्ती भी की गई थी लेकिन अब वहां चारों और बाउंड्री वॉल बनाकर तालाब को घेर दिया गया है.उन्होंने बताया कि कतरास के भगत सिंह चौक के पास एनआरडीपी बिल्डिंग में लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा जमाया हुआ है.जबकि वर्ष 2012 में धनबाद के तत्कालीन डीसी अजय कुमार सिंह ने उक्त स्थान को अतिक्रमण से मुक्त कराया था. वहां लोगों द्वारा सीमेंट इत्यादि की दुकानें लगाकर व्यवसाय किया जा रहा है.कॉलर की फरियाद सुन अपर समाहर्ता ने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है. इसके लिए टीम गठित कर पूरे मामले की जांच की जायेगी. अनूप कुमार दास ने एसी को बताया कि उन्होंने वास्तु विहार गोविंदपुर में मकान खरीदा है.उनके मकान का म्यूटेशन नहीं हो रहा है. अंचल कार्यालय द्वारा उसे गैरआबाद बताया जा रहा है. अपर समाहर्ता ने कहा कि यह राजस्व का मामला है. आप पूरे दस्तावेज दें। जांच कर समस्या का समाधान किया जायेगा. सोनारडीह के बलराम मिस्त्री ने बताया कि बाघमारा क्षेत्र 3 के पास रहते हैं. वहां उनका बहुत पुराना मकान है. उनकी जमीन सड़क चौड़ीकरण में चली गई है. पूरे क्षेत्र के लोगों को मुआवजा का भुगतान कर दिया गया है. कई लोगों को नौकरी भी दी गई है, लेकिन उनकी जमीन को गैर आबाद बता कर अभी तक ना भुगतान हुआ है ना अन्य कोई लाभ मिला है. अपर समाहर्ता ने कहा कि इस मामले की जांच करेंगे. झरिया के दीपक कुमार ने बताया कि डिगवाडीह में विद्यालय के सामने अंग्रेजी शराब की दुकान धड़ेल्ले से चल रही है, जिसे तत्काल बंद करने का आदेश दिया जाये. एसी ने कहा कि वे उत्पाद विभाग को कार्रवाई करने का निर्देश देंगे. एक सप्ताह में परिणाम सामने आयेगा.वार्ड संख्या 8 के एक कॉलर ने जन वितरण प्रणाली डीलर अवधेश कुमार सिंह की शिकायत की. कहा कि वे सही मूल्य पर अनाज नहीं देते तथा हर कार्ड धारी का जबरदस्ती 2 - 2 किलो राशन काट लेते हैं. अब तक जून का राशन नहीं दिया है. शिकायत करने पर अपनी दबंगई दिखाते हैं तथा राशन बंद कर देने की धमकी देते हैं.भगतडीह के अशोक कुमार ने अपर समाहर्ता को बताया कि उन्होंने 13.9.2018 को अंचल कार्यालय में आय प्रमाण पत्र बनाने का आवेदन शपथ पत्र के साथ दिया था. उनका आय प्रमाण पत्र शपथ पत्र के विरुद्ध बना दिया गया. इस संबंध में झरिया अंचल कार्यालय के कर्मचारी रमेश दास से भी मिले और शिकायत की. अब तक शिकायत का समाधान नहीं किया गया है.एसी ने अशोक कुमार से कहा कि वे एक सप्ताह में इस मामले की जांच कर समस्या का समाधान अवश्य करेंगे. अपनी बात में मुस्तफा अंसारी ने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत वे गोविंदपुर के राजश्री अस्पताल में काम करते थे. काम कराकर राजश्री अस्पताल प्रबंधन भुगतान नहीं कर रहा है. अपर समाहर्ता ने कहा इस संबंध में वे स्वास्थ्य विभाग से बात कर उनके समस्या का समाधान करेंगे.रानीबांध धैया की गीता देवी ने बताया कि उनकी जमीन का फर्जी कागजात बनाकर विभिन्न योजनाओं का लाभ अन्य लोग उठा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने थाना, अंचल कार्यालय को आवेदन दिया है. अपर समाहर्ता ने कहा कि वे उनकी समस्या का तुरंत समाधान करेंगे. 26 कॉलरों ने अपर समाहर्ता को अपनी समस्या बतायी झरिया वार्ड 45 के राज कुमार साव ने पीडीएस दुकान के आवंटन से संबंधित, मोहलबनी श्मशान घाट के सौंदर्यीकरण में अनियमितता, बसेरिया के रंजीत कुमार ने दबंग द्वारा अवैध निर्माण करना, झरिया के मनोज साव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने में अड़ंगा लगाने, फुलबंगला के सुधांशु कुमार भारती ने भागा रेक पॉइंट पर भारी मात्रा में डस्ट एवं जाम की समस्या, श्रीचंद्र महतो ने जमीन का मुआवजा नहीं मिलने, कतरास के परमेश्वर कुमार ने छात्रवृत्ति नहीं मिलने, कतरास के मुकेश कुमार रवानी ने 3 साल से बिजली बिल नहीं मिलने, लोयाबाद के सुदामा चौहान ने विधवा पेंशन नहीं मिलने, बाघमारा के राहुल शर्मा सहित अन्य ने शिकायतें दर्ज करायी. कार्यक्रम के समापन पर अपर समाहर्ता ने कहा कि एक घंटे के कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों के फोन आये हैं. विशेषकर पेंशन, जमीन, पर्यावरण, प्रदूषण सहित अन्य शिकायतें को सुना तथा उसे नोट किया गया. उन्होंने कहा कि शिकायतों को 1 सप्ताह में निष्पादित करने का प्रयास करेंगे. जनता से बात कर और सीधा संवाद स्थापित कर काफी सुखद अनुभव रहा. उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश पर जिला जनसंपर्क कार्यालय का यह कार्यक्रम बहुत अच्छा रहा.अपर समाहर्ता ने लोगों से अपील की कि प्रत्येक सप्ताह आयोजित अपनी बात में वे सीधे संबंधित अधिकारी को अपनी समस्या सुनाएं. जिससे प्रशासन उसे बेहतरीन तरीके से निष्पादित कर सके. डीसी ने जनसंवाद की सभी शिकायतों का 13 जुलाई तक निष्पादन करने का दिया निर्देश [caption id="attachment_35273" align="alignnone" width="300"] डीसी ने की जनसंवाद की समीक्षा बैठक.[/caption] धनबाद:डीसी अमित कुमार ने 30 जून तक जनसंवाद में मिली सभी शिकायतों को 13 जुलाई तक निष्पादित करने का निर्देश दिया है. डीसी की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित बैठक में जनसंवाद के शिकायतों की समीक्षा की गई. डीसी ने समीक्षा के पश्चात कहा कि स्पेशल ड्राइव चलाकर 30 जून तक मिली सभी जनसंवाद की शिकायतों का संबंधित पदाधिकारी 13 जुलाई तक संतोषजनक उत्तर देकर मामले का निष्पादन करें. उन्होंने कहा जनसंवाद में कई मामले ऐसे हैं जो त्वरित निष्पादित किये जा सकते हैं. उन्होंने अफसरों से कहा कि यदि किसी शिकायत को निष्पादित करने में सहयोग चाहिए तो वैसे मामलों की सूची बनायें. वैसे मामलों में जिला स्तर पर सहयोग प्रदान किया जायेगा. डीसी ने अफसरों से कहा कि वे प्रत्येक महा कम से कम 15 दिन जनसंवाद की शिकायतों को निष्पादन करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करें.बैठक में एसी, एसी (सप्लाई), डीसीएलआर समेत अन्य अफसर उपस्थित थे. निरसा प्रखंड में धनबाद वन प्रमंडल द्वारा आज नदी महोत्सव 2019 का आयोजन धनबाद: धनबाद वन प्रमंडल द्वारा निरसा प्रखंड के ग्राम दुर्गापुर (बराकर नदी के किनारे) रविवार 7 जुलाई को नदी महोत्सव - सह - वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम 2019 आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम में वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण किया जायेगा. वन प्रमंडल पदाधिकारी, धनबाद वन प्रमंडल, विमल लकड़ा ने बताया कि निरसा प्रखंड के ग्राम दुर्गापुर में धनबाद वन प्रमंडल द्वारा आयोजित नदी महोत्सव - सह - वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम 2019 का शुभारंभ चीफ गेस्ट एमपी पशुपतिनाथ सिंह द्वारा किया जायेगा.एमएलए अरूप चटर्जी स्पेशल गेस्ट होंगे. कार्यक्रम में डीसी अमित कुमार सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.कार्यक्रम का शुभारंभ 11 बजे होगा.जिले के टुंडी, निरसा, बाघमारा, गोविंदपुर, तोपचांची सहित सभी प्रखंडों एवं पंचायतों सहित जिले के विभिन्न स्थानों में बृहद पैमाने पर वृक्षारोपण किया जायेगा.