बिहार:क्रिमिनलों ने आरा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 55 लाख लूटे, फायरिंग करते भाग निकले

पटना: भोजपुर जिले के आरा बाजार समिति स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में क्रिमिनलों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और 55 लाख रुपये लूट लिया है. लूटपाट के बाद क्रिमिनल फरार हो गये हैं. घटना की सूचना मिलते ही एसपी समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंच छानबीन की. टाइन में क्रिमिनलों की धर-पकड़ के लिए चेकिंग शुरु करायी गयी. दर्जन भर क्रिमिनलों का दल दोपहर के बाद बैंक में घुसकर गार्ड को कब्जे में लेते हुए कैश काउंटर पहुंच गये. क्रिमिनलों ने दहशत के लिए कैश काउंटर के पास ताबड़तोड़ फायरिंग की. कैश काउंटर से कैश एक बैग में डालकर सभी क्रिमिनल आर्म्स लहराते हउए भाग निकले. क्रिमिनलों ने भागते समय भी फायरिंग की. लूटपाट का विरोध करने पर क्रिमिनलों ने ब्रांच मैनेजर दिनेश प्रसाद को मारपीट कर जख्मी कर दिया है. जख्मी मैनेजर को लोकल हॉस्पीटल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है. एसबी सुशील कुमार बैंकपहुंच मामले की जानकारी ली. वह घायल मैनेजर से भी मिले.