धनबाद: कांग्रेस ने रिजेक्टेड व बोरो प्लेयर को उतारा: रघुवर दास

  • कांग्रेस को अपने लोकल व पुराने लीडरों पर भरोसा नहीं
  • कोयलांचल की जनता फिर खिलायेगी कमल
  • यहां की पब्लिक ने हमेशा राष्ट्रवाद का साथ दिया
  • सरकार ने हर वर्ग को योजनाओं का लाभ दिया
धनबाद : सीएम रघुवर दास ने कहा है कि कांग्रेस ने धनबाद में बोरो व रिजेक्टेड प्लेयर को मैदान में उतारा है. कांग्रेस पार्टी को अपने पुराने व लोकल लीडरों पर भरोसा नहीं है. जिस झारखंड की धरा ने कांग्रेस को सींचा है. आज उस धरती के नेतृत्व को उसने नकार कर झारखंड से अनजान व्यक्ति पर यकीन किया. सीएम सोमवार को बीजेपी कैंडिडेट पीएन सिंह के नॉमिनेशन के बाद जिला परिषद कैंपस में आयोजित संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे. सीएम ने अपने भाषण में कांग्रेस लीडर मन्नान मल्लिक, चंद्रशेखर उर्फ ददई दुबे, ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह आदि का नाम लेते हुए कहा कि इतने सीनीयर लीडरों के रहने के बावजूद कांग्रेस पार्टी ने एक बोरो प्लेयर को कैंडिडेट बनाया जो पहले ही रिजेक्ट हो चुके हैं. सीएम ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा अजय कुमार को भी बोरो प्लेयर बताते हुए कहा कि बाहर से आये लीडर पार्टी का क्या नेतृत्व करेंगे.ऐसे लीडर अपनी तरह बोरो प्लेयर खोजते हैं. रघुवर ने कहा कि बीजेपी में हमेशा कार्यकर्ताओं को सम्मान मिला है. बीजेपी में एक साधारण कार्यकर्ता भी किसी पद पर जा सकता है. बीजेपी आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, इसका यही वजह है. उन्होंने कहा, धनबाद की जनता हमेशा से राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की पक्षधर रही है. धनबाद की जनता 2014 की तरह 2019 में भी कमल का चुनाव करेगी. कमल समृद्धि का प्रतीक है. . 2014 की तरह इस बार की चुनाव में भी भाजपा प्रत्याशी पीएन सिंह को रिकॊर्ड मतों से विजयी बनायें. कमल आयेगा तो आपके परिवार, जिला, राज्य और देश में समृद्धि आयेगी. धनबाद की जनता कमल निशान के सामने बटन दबाकर देश को समृद्धशाली बनाने में अपना योगदान दे की अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव देश का भविष्य तय करेगा. रघुवर ने कहा कि 56 इंच के सीने वाले पीएम के नेतृत्व में पहली बार सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुस कर अातंकियों पर कार्रवाई की. कांग्रेस की सरकार में यह संभव नहीं था और न होगा. कहा कि कांग्रेस वर्ष 1971 में भी गरीबी हटाओ का नारा दिया था. 2019 में भी पार्टी का यही नारा है. सीएम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को दिया है. बीजेपी विभेद की राजनीति नहीं करती. राज्य के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत समेत अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया गया. स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने और तत्काल इलाज सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 329 एम्बुलेंस संचालित है. आयुष्मान भारत के तहत राज्य के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए 400 करोड़ के अतिरिक्त बजट का प्रावधान हुआ, ताकि झारखंड के 68 लाख परिवारों में से 57 लाख परिवारों को योजना के दायरे में लाया जा सके. जेएमएम जीरो पर आउट होगा: जेपी पटेल जेएमएम के बागी एमएलए जय प्रकाश भाई टेल ने कहा कि महागठबंधन को झारखंड की कोई चिंता नहीं है. विपक्षी दलों का महागठबंधन ठगबंधन है. जीएम को लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में जीरो पर आउट करेंगे. झारखंड का सीएम बनने का सपना देखने वाले का सपना पूरा नहीं होगा. जेएमएम सोरेन फैमिली की पार्टी बन चुकी है.सभा में बीजेपी कैंडिडेट पीएन सिंह ने भी अपने विचार रखे. सभा में झारखंड के मिनिस्टर अमर बाउरी, बिहार के हेल्थ मिनिस्टर व झारखंड में लोकसभा इलेक्शन में बीजेपी के इंचार्ज मंगल पांडेय, सिंदरी एमएलए फूलचंद मंडल,धनबाद एमएलए राज सिन्हा, बोकारो एमएलए बिरंची नारायण, बगोदर एमएलए नागेंद्र महतो, गणेश मिश्रा, हरि प्रकाश लाटा, चंद्रशेखर सिंह, पिंटू कुमार सिंह, सरिता श्रीवास्तव,इंद्रजीत महतो समेत अन्य मौजूद थे.