झारखंड:सीएम रघुवर दास ने शीतला मंदिर में पूजा कर किया नामांकन, खिलाफ में सरयू राय निर्दलीय लड़ेंगे

सीएम की पत्नी से घर में उतारी आरती सिल्ली से सुदेश ने नॉमिनेशन दाखिल किया जमशेदपुर:सीएम रघुवर दास ने सोमवार को अपने परमपरागत सीट जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किया. सीएम के खिलाफ बीजेपी के बागी लीडर व एक्स मिनिस्टर सरयू राय ने निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में  परचा भर मैदान में उतर गये हैं. सीएम ने अपना नामांकन के लिए डीएसी ऑफिस पहुंचने से पहले भालूबासा स्थित शीतला मंदिर में पूजा-अर्चना की. सीएम को घर से निकलने से पहले उनकी पत्नी रुक्मिणी देवी ने उनकी आरती उतारी, माथे पर तिलक लगाया. सीएम ने अपनी बड़ी बहन के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया. सीएम घर से निकलकर भालूबासा स्थित शीतला मंदिर पहुंचे, वहां पुजारी ने पूजा कराई. रघुवर के साथ उनके पुत्र ललित दास समेत बडी़ संख्या में बीजेपी लीडर व वर्कर मौजूद थे. पूजा के बाद सीएम डीसीऑफिस पहुंच नामांकन किया. उल्लेखनीय है कि सीएम हर बार नामांकन करने से पहले रघुवर दास शीतला मंदिर में पूजा करते हैं. चुनाव जीतने के बाद भी वे यहां पहुंचकर पूजा-अर्चना करते हैं. सरयू राय ने निर्दलीय कैंडिडेट के रुप में नामांकन भरा कैबिनेट व विधानसभा सीट से त्यागपत्र दे चुके बीजेपी के बागी लीडर सरयू ने भी जमशेदपुर पूर्वी से नामांकन दाखिल किया है. सरयू ने निदर्लीय कैडिडेट के रुप में परचा भरा है. यहां से सीएम रघुवर दास बीजेपी कैंडिडेट के रुप में मैदान में है. जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के लिए टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जमशेदपुर पूर्वी सीट के लिए पर्चा दाखिल किया है. सरयू राय के नामांकन जुलूस साकची राजेंद्र विद़यालय के समीप बौद़ध मंदिर से निकला. सिल्ली ने सुदेश ने परचा दाखिल किया आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने सिल्ली नामांकन दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करने से पहले बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे.