रामगढ़:सीएम ने पतरातू रिजार्ट पर्यटन केंद्र का उद्घाटन किया

रांची:सीएम रघुवर दास ने गांधी जंयती के यादगार मौके पर Jharkhand Tourism रामगढ़ के पतरातू डैम का उद्घाटन किया. गर्वमेंट की ओर से पर्यटकों को यह सौगात दी गई. मौके पर सीएम ने कहा कि ये रिसॉर्ट रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार हुआ है.आने वाले समय में ये रिसॉर्ट पर्यटन का बड़ा केंद्र बनेगा। इससे इस क्षेत्र में रोजगार के नए द्वार खुलेंगे.झारखंड में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. सीएम ने कहा कि पर्यटक स्थलों का विकास कर झारखंड के विकास को नई दिशा दी जाए, इसी सोच के साथ हमारी सरकार काम कर रही है. यहां 68 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्यों के फस्ट फेज का काम पूरा हो गया है. पतरातू में पर्यटन विकास की संभावनाओं को देखते हुए दूसरे व तीसरे चरण में डैम पर सरदार बल्लभभाई पटेल की ऊंची प्रतिमा लगाए जाने समेत कई अन्य काम कराये जाने हैं. मौके पर हजारीबाग के एमपी जयंत सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे. हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा सीएम ने कहा कि पतरातू डैम अंतरराष्ट्रीय स्तर का पर्यटन केंद्र बनेगा. यह हमारा ड्रीम प्रोजेक्ट है और यह धीरे-धीरे पूरा भी होता जा रहा है. विश्व स्तरीय पर्यटन केंद्र बनने के बाद देश ही नहीं बल्कि बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी भी आयेंगे. पर्यटन केंद्र बनने के बाद यहां प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा. पतरातू डैम का विकास तीन फेज में होगा.फस्ट फेज में 68 करोड़ की लागत से कराया गया विकास कार्य पूरा हो चुका है.शिलान्यास के बाद दूसरे फेज का काम एक सप्ताह के अंदर शुरु होगा. टूरिस्टों की सुविधाओं के लिए हमारी सरकार पूरी तरह से संकल्पित है. सीएम ने कहा कि झारखंड हिन्दू, बौध, जैन का अदभुत संगम स्थल है. यहां पर्यटन की असीम संभवनाएं हैं. इसी को देखते हुए ईटखोरी, पारसनाथ, रजरप्पा मंदिर, अंजनी धाम गुमला को भी उत्कृष्ट पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है. दुनिया का सबसे बड़ा बौध स्तूप ईटखोरी में बनने जा रहा है. पारसनाथ को रेल लाइन से जोड़ा जा रहा है.पर्यटन क्षेत्र में झारखंड का विकास होने से आर्थिक रूप से हमारा राज्य मजबूत होगा. विदेशी मुद्राएं भी आयेंगी. उन्होंने कहा कि राज्य की सवा तीन करोड़ जनता विकास के साथ चल रही है. बिना जनता के भागीदारी के विकास संभव नहीं है. डैम में फस्ट फेज के कार्य में आकर्षक मुख्य द्वार, पैदल पथ का निर्माण, छठ घाट का निर्माण, चिल्ड्रेन पार्क, दुकानें, पार्किंग एरिया, गेस्ट हाउस का निर्माण कराया गया है.लावा डैम टापू का सुंदरीकरण किया गया है. साथ ही विकसित क्षेत्र की दीवारों को म्यूरल आर्ट से सजाया गया है.