बिहार:सीबीआइ ने नवरुणा किडनैप व मर्डर की गुत्थी सुलझानेवाले को 10 लाख का इनाम देने की घोषणा की

  • सीबीआइ छह साल 10 माह से कर रही केस की जांच
  • नवरुणा का 18 सितंबर 2012 को जवाहरलाल रोड स्थित आवास से हुआ था किडनैप
  • घर के सामने नाले में 26 नवंबर 2012 को मिली थी बॉडी
मुजफ्फरपुर: सीबीआइ ने बहुचर्चित मुजफ्फरपुर के जवाहरलाल रोड निवासी अतुल्य चक्रवर्ती की पुत्री नवरुणा किडनैपिंग व मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने के लिए 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. सीबीआइ इस केस की जांच कर रही है. सीबीआइ एसपी स्पेशल क्राइम ब्रांच पटना की ओर से जारी पोस्टर बुधवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में साटा गाया है. पोस्टर में केस की गुत्थी सुलझाने वालों को 10 लाख इनमाम देने की बात कही गयी है. इस पोस्टर पर सीबीआइ का फोन नंबर 0612-2235588, 2235599 व 9470488533 जारी किया है. सीबीआइ की ओर से साटे गये पोस्टर में कहा गया है कि नवरुणा चक्रवर्ती (12) का 18/19 सितंबर 2012 को जवाहरलाल रोड स्थित उसके पैतृक आवास से खिड़की तोड़ कर किडनैप कर लिया गया. घर के सामने नाले से 26 नवंबर 2012 को लाश मिली. यदि कोई भी व्यक्ति नवरुणा के अपहरण व हत्या की गुत्थी सुलझाने में सीबीआई को मदद करेगा तो उसे 10 लाख का इनाम दिया जायेगा. मामला सुप्रीम कोर्ट में उल्ल्लेखनीय है कि नवरुणा का किडनैप जवाहरलाल रोड स्थित उसके आवास से 18 सितंबर 2012 को कर लिया गया था. टाउन पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज की गयी थी. 26 नवंबर को उसके घर के सामने लाश मिली थी. पुलिस अनुसंधान में कुछ पता नहीं चल का. सीबीआइ को मामले की जांच सौंपी गयी. सीबीआइ फरवरी 2014 में मामले की जांच शुरू की. इस पूरे प्रकरण की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है.सीबीआइ ने कोर्ट से कई बार जांच के लिए समय मांगा. कोर्ट में चल रहे अवमानना वाद में 10 मई 2019 को सीबीआइ को तीन महीने का समय जांच पूरी करने के लिए दिया. यह समय 21 नवंबर 2019 को पूरी हो रही है. इसी बीच सीबीआइ की ओर से शहर में इनाम वाला इश्तेहार चस्पा किया गया है.