बिहार: रणवीर सेना सुप्रीमो बरमेश्वर मुखिया मर्डर केस में सीबीआइ एक्शन में,आरा पुलिस ने क्रिमिनलों की क्राइम हिस्ट्री ले गयी

पटना:रणवीर सेना के सुप्रीमो रहे बरमेश्वर मुखिया मर्डर केस में शामिल क्रिमिनलों तक पहुंचने के लिए सीबीआइ एक्शन में आ गयी है.सीबीआइ की टीम गुरुवार को फिर आरा पहुंची.सीबीआइ टीम नवादा पुलिस स्टेशन से एफआइआर की केस डायरी की कॉपी ली है.सीबीआइ चार क्रिमिनलों की क्राइम हिस्ट्री साथ ले गयी है.भोजपुर एसपी ने नवादा पुलिस स्टेशन की पुलिस को सीबीआइ को कागजात उपलब्ध कराने को कहा था.सीबीआइ टीम पूर्व में भी आरा आई थी.सीबीआइ कतीरा एवं जगदेव नगर इलाके के रहने वाले चार क्रिमिनलों की क्राइम हिस्ट्री मांगी थी. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 की एक जून को भोजपुर जिले के पवना पुलिस स्टेशन एरिया के खोपीरा गांव निवासी बरमेश्वर नाथ सिंह उर्फ बरमेश्वर मुखिया की मर्डर आरा के कतीरा स्टेशन रोड स्थित आवास के बाहर कर दी गई थी.मामले में आरा के नवादा पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज की गयी थी.पुलिस इन्वीस्टीगेशन के दौरान मर्डर केस में आठ के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गयी थी.सीबीआइ ने वर्ष 2013 की 18 जुलाई को बरमेश्वर मुखिया मर्डर केस की जांच शुरू की थी. सीबीआइ इस केस में किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है.जेल में बंद आरोपियों को एक-एक कर कोर्ट से बेल मिल चुकी है.