बिहार: बीजेपी देश के अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी नंबर वन पार्टी बनेगी: जेपी नड्डा

  • पटना में कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि पर समारोह आयोजित
पटना: बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि देश के अन्य राज्यों की तरह बिहार में भाजपा पहले नंबर की पार्टी बनेगी. बीजेपी में आने की होड़ मची हैं. बीजेपी ही देश में एक ऐसी पार्टी है जिसमें केवल इनकमिंग हैं, यहां आउटगोइंग नहीं. नड्डा मंगलवार को बिहार बीजेपी की ओर पटना बापू सभागार में आयोजित कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. जेपी नड्डा ने कैलाशपति .मिश्र पर डाक टिकट भी जारी किया. नड्डा ने कहा कि कैलाशपति मिश्र भाजपा के प्रथम पंक्ति और प्रथम पीढ़ी के नेता थे. उस पीढ़ी के नेताओं पास पाने के लिए कुछ नहीं था. खोने के लिए सब कुछ था। कैलाशपति मिश्र के त्याग से बिहार में भाजपा को विस्तार मिला.बीजेपी से खुद को जुड़ने का उल्लेख करते हुए नड्डा ने कहा कि राजनीति में तीन तरह के लोग आते हैं. कोई बाई चांस आता है, कोई बाई च्वाइस आता है और कोई बाई एक्सीडेंट आता हैं. मैं बाई च्वाइस पटना में एबीवीपी से जुड़ा था. दरभंगा में एम्स का निर्माण शीघ्र उन्हों‍ने कहा कि शीघ्र ही दरभंगा में बिहार के दूसरे एम्स का निर्माण शुरू होगा. बिहार को दूसरा एम्स दिलाने का श्रेय पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को है.नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका दुनिया में बज रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर चीनी राष्ट्रपति तक नरेंद्र मोदी के मुरीद हैं. 70 वर्षों में पिछड़ों के आरक्षण को संवैधानिक दर्जा देने की हिम्मत किसी ने जुटाई तो वह नरेंद्र मोदी हैं. नरेंद्र मोदी ने ही गरीब सवर्णों को सामाजिक न्याय देने का काम किया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में सैन्य शक्ति क्या थी वह सबको पता था.आज क्या है सब देख रहे हैं. अब अभिनंदन को पाकिस्तान जाना नहीं पड़ेगा. यहीं से अभिनंदन राफेल के जरिए पाकिस्तान को सबक सिखा देगा. इंडिया अब बुलेट प्रूफ जैकेट दूसरे देशों को बनाकर बेच रहा है. पीएम मोदी कई बार दुनिया के सामने कह चुके हैं कि वह युद्ध नहीं बुद्ध की धरती से आये हैं. पाकिस्तान चिल्लाता रहता कोई सुनता तक नहीं है. चीन से अमेरिका की बनती तक नहीं है, लेकिन चीन के राष्ट्रपति भारत के महाबलीपुर में आकर पीएम मोदी के साथ बात करते हैं. नड्डा ने पुण्यतिथि कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने बिहार भाजपा कोर कमेटी तथा बिहार भाजपा विधानमंडल दल की बैठकों में भी शिरकत की.बिहार भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में भाग लिया. सीएम नीतीश से मुलाकात जेपी नड्डा ने पटना से दिल्ली लौटने के पहले सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात की.