झारखंड:ढुल्लू के खिलाफ एक्शन से बीजेपी गरम,सरकार के इशारे पर नंगा नाच कर रही पुलिस:दीपक प्रकाश

रांची। झारखंड बीजेपी प्रसिडेंट दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार के इशारे पर विधायक ढुल्लू महतो को फंसाया और परेशान किया जा रहा है। पुलिस अफसर सरकार की कठपुतली बनकर नंगा नाच कर रहे हैं। हर रोज इरादतन परेशान किया जा रहा है। प्रकाश ने कहा कि पार्टी ऐसे पदाधिकारियों को चिन्हित कर रही है, जो सरकार के इशारे पर कानून को अपने हाथ में ले रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अफसरों को अपनी संवैधानिक मर्यादा नहीं भूलनी चाहिए। पुलिस अफसर यदि अपनी मर्यादा का उल्लंघन करना बंद नहीं करेंगे तो बीजेपी उनके खिलाफ सड़क पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। आधी रात को ढुल्लू के घर रेड मारी पुलिस [caption id="attachment_37727" align="alignnone" width="275"] ढुल्लू महतो (फाइल फोटो).[/caption] पुलिस ने गिरफ्तारी के डर से फरार बीजेपी एमएलए ल् महतो पर सरेंडर का प्रेशर बनाने के लिए अब उनके परिजनों को भी प्रताड़ित करना शुरू कर दिया है। पुलिस ने होली के दिन से पहले की रात यानी सोमवार की आधी रात में ढुल्लू के चिटाही स्थित घर पर रेड मारी। एमएलए घर में नहीं मिले। घर में ढुल्लू की पत्नी सावित्री देवी और बच्चे थे। पुलिस पत्नी और बच्चों के साथ सख्ती से पेश आई। पुलिस जानना चाहती थी कि ढुल्लू कहां छिपे हैं। घर के अंदर पत्नी और बच्चों की चीख-पुकार शुरू हुई तो पुलिस बीच में ही सर्च ऑपरेशन बंद कर बाहर निकल गई। पुलिस कोर्ट से सर्च वारंट लेकर ढुल्लू के घर गयी थी। बाघमारा एसडीपीओ डीएसपी नितीन खंडेलवाल के साथ बरोरा पुलिस स्टेशन इंचार्ज विनोद शर्मा के साथ बड़ी संख्या में पुलिस ढुल्लू के घर रेड करने गयी थी। कहा जा रहा है कि पुलिस को ढुल्लू के घर में होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम रात के साढ़े ग्यारह बजे एमएलए के घर को घेर एक घंटे तक तलाशी ली। पुलिस को एमएलए के घर के अंदर जाने के लिए डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा। पुलिस द्वारा यह बताये जाने पर कि महिला पुलिस बल साथ में है तब उन्हें अंदर जाने को अनुमति मिली। इस दौरान एमएलए के समर्थक भी वहां पहुंच चुके थे। इसके बाद ढुल्लू के घर का दरवाजा खुला। पुलिस अंदर घुसकर तलाशी लेने के बाद रात करीब ढाई बजे वापस लौट गयी। जमीन कब्जा व रंगदारी मामले में ढुल्लू की अग्रिम जमानत याचिका पर आज सुनवाई बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने बरोरा के लेढ़ीडूमर में जमीन कब्जा करने, रंगदारी मांगने व पिस्तौल दिखा कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में अग्रिम जमानत अरजी दायर की है। एमएलए ढुल्लू महतो ने गुरुवार को अपने अधिवक्ता एसएन मुखर्जी (माती दा) के मार्फत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वसंत कुमार गोस्वामी की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की। ढुल्लू की याचिका पर 13 मार्च को सुनवाई को होगी। एक्स मिनिस्टर ओपी लाला के भतीजे कतरास प्रियदर्शिनी पथ निवासी राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बरोरा पुलिस स्टेशन ढुल्लू महतो व सुभाष सिंह के खिलाफ कांड संख्या 13/20 धारा 147/ 148/ 149/ 341/ 323/ 504/506 /386 आइपीसी एवं 27 आर्म्स के तहत एफआइआर दर्ज कराया है। गाली-गलौज कर धमकी देने, पिस्तौल दिखाकर जमीन कब्जा करने व स्टांप लगे सादे कागज पर साइन कराने का  व कागजात छीन लेने का आरोप है।