नई दिल्ली:महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को पूर्ण बहुमत, हरियाणा में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी

  • महाराष्ट्र में बीजेपी 105 व शिवसेना को 56 सीटें जीती, कांग्रेस 44 व एनसीपी को 54 सीटें
  • हरियाणा में बीजेपी को 40, कांग्रेस के 31, जेजेपी वको 10 व निर्दलीय को सात सीटें मिली
नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिल गया है. गठबंधन को 161 सीटें मिली है. बीजेपी को 105 व शिवसेना को 56 सीटें मिली है. महाराष्ट्र में कांग्रेस को 44 व एनसीपी को 54 सीटें हासिल हुई है. यहां विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. महाराष्ट्र में एआईएमआईएम को दो, बहुजन विकास आघाडी को तीन, सीपीआई (एम)को एक, निर्दलीय को 13,जन सुराज्य शक्ति को एक, क्रांतिकारी शेतकारी पार्टी को एक, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को एक, पीडब्ल्यूपीआई को एक, प्राहर जनशक्ति पार्टी को दो,राष्ट्रीय समाज पक्ष को एक, समाजवादी पार्टी को दो. व स्वाभिमानी पक्ष को एक सीटें मिली है. मिनिस्टर पंकजा मुंडे व जयदत्त क्षीरसागर समेत कई दिग्गज चुनाव हारे महाराष्ट्र गवर्मेंट केमिनिस्टर व दिग्गज बीजेपी लीडर रहे गोपीनाथ मुंडा की बेटी पंकजा मुंडे परली सीट से चुनाव हार गयीहै. पंकजा को उनके चचेरे भाई एनसीपी के धनंजय मुंडे ने 30,768 मतों से हराया.बीजेपी के राम शंकर शिंदे को कर्जत रामखेड़ से एनसीपी के रोहित पवार से 32681 वोट से हराया है. शिवसेना के विजय शिवतारे पुरंदर सीट से कांग्रेस के संजय चंदूकाका जगताप से 31,404 मतों से पराजित हो गये हैं. बीजेपी के बाला भेगडेमावल सीट पर सुनील शंकरराव शेल्के से 93942 मतों से हार गये हैं. शिवसेना के अर्जुन खोटकर जालना सीट से कांग्रेस के गोरंत्याल कैलास किसनराव से 19216 मतों से हार गये. कैबिनेट मंत्री व शिवसेना कैंडिडेट जयदत्त क्षीरसागर को उन्हीं के भतीजे एनसीपी कैडिडेट संदीप क्षीरसागर ने पराजित कर दिया. चुनाव से पूर्व एनसीपी व कांग्रेस छोड़ बीजेपी शिवसेना में शामिल होनेवाले कई लीडर पराजित .एनसीपी लीडर एक्स मिनिस्टर मधुकर पिचड के बेटे वैभव पिचड चुनाव से कुछ दिन पहले बीजेी ज्वाइन कर बीजेपी के टिकट पर मैदान में थे. वैभव को अकोले सीट से एनपीसी के डॉ किरण लहामाटे ने 57,689 वोटों से हराया.किरण बीजेपी से एनसीपी में शामिल होकर चुनाव मैदान में थे. चुनाव से पहले शिवसेना में शामिल होने वाले दो एमएलए पांडुरंग बरोरा और निर्मला गावित क्रमश: शाहपुर और इगतपुरी से चुनाव हार गये हैं. बरोरा एनसीपी और गावित कांग्रेस की एमएलए थी. कांग्रेस से पाला बदलकर बीजेपी में जाने वाले एक्स मिनिस्टर हर्षवर्धन पाटिल को एनसीपी कैंडिडेंट दत्तात्रे भरणे ने पराजित किया है. गोंडिया से कांग्रेस के एमएलए रहे गोपालदास अग्रवाल बीजेपी में शामिल होकर अपनी सीट बचा पाने में नाकाम रहे. नीतेश व पाटिल समेत कई जीते चुनाव से पूर्व कांग्रेस व एनसीपी छोड़कर बीजेपी –शिवसेना का दामने थांमने वाले कई लीडर चुनाव जीतने में सफल रहे. विधानसभा में विपक्ष के लीडर एक्स मिनिस्टर कांग्रेस लीडर राधाकृष्णन विखे पाटिल ने बीजेपी ज्वाइन कर कैबिनेट मिनिस्टर भी बन गये. बीजेपी के टिकट पर वह शिरडी से जीत गये हैं. एमसपी छोड़ बीजेपी में आये र गणेश नाइक ने एरोली सीट से एनसीपी कैंडिडेट गणेश शिंडे को 57,622 वोटों से हराया. बीजेपी के टिकट पर राहुल नारवेकर कोलाबा से और कालिदास कोलम्बकर वडाला से जीत गये हैं. नारवेकर एनसीपी व कोलम्बकर कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइनकिये थे. कांग्रेस एमएलए रहे काशीराम पवारा बीजेपी के टिकट पर शीरपुर से जीत गये हैं. कांग्रेस से शिवसेना में गये अब्दुल सत्तार भी सिल्लोड से जीत गये हैं. खट्टर आज सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे हरियाणा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनने में सफल रही लेकिन बहुत में छह सीटें दूर है. बीजेपी को हरियाणा में 40 सीटें मिली है. 90 सदस्यीय विधानसभा में बहुत से छह सीटें कम है. यहां कांग्रेस को 31, जेजेपी को 10, निर्दलीय को सात, हरियाणा लोकहित पार्टी व इंडियन नैशनल लोकदल को एक-एक सीट मिली है. बीजेपी हरियाणा में सात निर्दलीय एमएलए की मदद से गर्वमेंट बनायेगी. गोपाल कांडा के नेतृत्व में सात निर्दलीय.एमएलए ने बीजेपी को साथ देने का फैसला किया है. खट्टर गर्वमेंट के आठ मिनिस्टर व हरियाणा BJP प्रसिडेंट बाड़ला चुनाव हारे हरियाणा विधानसभा चुनाव में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और बनवाली लाल को छोड़कर खट्टर गर्वमेंट अन्य सभी आठ मिनिस्टर चुनाव हार गये हैं. दो कैबिनेट मंत्रियों राव नरबीर सिंह और विपुल गोयल को इस बार टिकट नहीं दिया गया था. राज्य के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ बादली सीट से चुनाव हार गये हैं. वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु भी अपने निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव हार गये हैं. शिक्षा व पर्यटन मंत्री राम बिहास शर्मा,कला और संस्कृति मंत्री/महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन,सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर,साहाबाद एमएलए व सीएम के करीबी कृष्ण बेदी भी चुनाव हार गये हैं. हरियणा बीजेपी प्रसिडेंट सुभाष बराला भी टोहाना से चुनाव हार गये हैं. परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार इसराना से चुनाव हार गये हं. रादौर सीट से कर्ण देव कांबोज भी चुनाव हार गये हैं. आज गर्वनर से मिल सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे खट्टर सीएम मनोहरलाल ने गर्वनर सत्यदेव नारायाण आर्य से मिलने का समय मांगा है.खट्टर ने स्टेट में नयी गर्वमेंट बनाने का दावा किया. चर्चा है कि BJP को सात निर्दलीय विधायकों का साथ मिल सकता है. दो निर्दलीय एमएलएरणजीत सिंह व गोपाल कांडा के भाजपा नेताओं से दिल्ली में मुलाकात हुई है. रणजीत सिंह ने देर रात बीजेपीको समर्थन देने की घोषणा की. पांच और निर्दलीय एमएलए के बीजेपी के संपर्क में होने की बात कही जा रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बुलावे पर सीएम मनोहर लाल खट्टर गुरुवार को दोपहर को दिल्ली पहुंचे. दिल्ली में दो घंटे की मंत्रणा के बाद मनोहर लाल ने नई सरकार बनाने का दावा किया. खट्टर शाम को चंडीगढ़ वापस पहुंचे और गर्वनर सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात का समय मांगा. समझा जाता है कि वह राज्यपाल से नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. मोदी व शाह ने हरियाणा के लोगों को धन्यवाद दिया पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा के लोगों को धन्यवाद दिया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है, मैं हरियाणा के लोगों को हमें आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद देता हूं. हम राज्य की उन्नति के लिए पहले की तरह ही समर्पण और जज्बे से कार्य करेंगे. मैं भाजपा के कार्यकर्ताओं के कड़े परिश्रम और प्रयास के लिए भी सराहना करता हूं. कार्यकर्ताओं ने हमारे विकास के एजेंडा से लोगों तक पहुंचाया. केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी चुनाव परिणाम के लिए हरियाणा की जनता का आभार जताया और धन्यवाद दिया. बीजेपी संसदी बोर्ड का फैसला हरियाणा में खट्टर और महाराष्ट्र में फडणवीस ही होंगे सीएम बीजेपी संसदीय बोर्ड की नई दिल्ली में हुई बैठक फैसला हुआ है कि महाराष्ट्र और हरियाणा में सीएम नहीं बदले जायेंगे. संसदीय बोर्ड ने दोनों स्टेट में सरकार गठन पर फैसला लेने के लिए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को अधिकृत किया है. संसदीय बोर्ड में फैसला हुआ कि हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर और महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सीएम रहेंगे.