नई दिल्ली: बीजेपी ने पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर व नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी को कैंडिडेट बनाया

नई दिल्ली : बीजेपी हाल ही में पार्टी में शामिल हुए एक्स क्रिकेटर गौतम गंभीर को पूर्वी दिल्ली से टिकट दिया है. पार्टी ने नई दिल्ली एमपी मीनाक्षी लेखी फिर से वहां से उतारा है. पूर्वी दिल्ली सीट पर गौतम गंभीर का कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली और आम आदमी पार्टी (आप) की आतिशी मारलेना से मुकाबला होगा. नई दिल्ली सीट पर मीनाक्षी लेखी के मुकाबले कांग्रेस के अजय माकन और आप के ब्रजेश गोयल हैं. बीजेपी पूर्वी दिल्ली को छोड़कर सभी सीटों पर परजेंट एमपी को ही टिकट दिया है.पूर्वी दिल्ली से महेश गिरी का टिकट काटकर गौतम गंभीर को उतारा गया है. बीजेपी में उत्तर पश्चिमी दिल्ली की सीट पर टिकट का मामला फंसा हुआ है. पार्टी के दलित पेस उदित राज परजेंट में उत्तर पश्चिम से एमपी हैं. उदित राज खुद का टिकट फाइनल नहीं होने पर खासे नाराज हैं. उदित ने सोशल मीडिया के जरिये पार्टी पर प्रेशर बनाना शुरू कर दिया है.उदित राज ने ट्वीट कर कहा कि मैंने अपनी पार्टी विलय की, पूरे देश से मेरे करोड़ों समर्थक मेरे टिकट को लेकर बेचैन हैं. उन्होंने कहा कि मेरे समर्थकों ने आज शाम 4 बजे तक इंतजार करने को कहा है.'आखिर में मैं बीजेपी से उम्मीद करता हूं कि वह दलितों को धोखा नहीं देगी.' दिल्ली में 23 अप्रैल को नॉमिनेशन की लास्ट डेट है. बीजेपी ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली और कांग्रेस ने दक्षिणी दिल्ली से अपने कैंडिडेट की घोषणा नहीं की है.