बिहार:मोकामा एमएलए अनंत सिंह का केयर टेकर समेत दो अरेस्ट, UAPA Act के तहत हो सकते हैं आतंकी घोषित

पटना: बिहार पुलिस मोकामा के निर्दलीय एमएलए अनंत सिंह के घर से शुक्रवार को छापेमारी एक एके-47 राइफल और हैंड ग्रेनेड बरामदगी मामले में कानूनी प्रक्रिया तेज कर दी है. सरकार आर्म्स की बरामदगी के बाद एमएलए के खिलाफ UAPA Act के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें आतंकी घोषित कर सकती है. इसके लिए राज्य सरकार की इजाजत लेने की भी जरुरत नहीं होगी. पुलिस मामले में बाढ़ थाना कांड संख्या 389/19 के तहत एमएलए के खिलाफ IPC 414, 120 B, 25 (1-A), 25(1AA), 25(1-B)A/ 25(1-B)C/26/35 आर्म्स एक्ट, 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 13 UAPA एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की है.पुलिस ने अनंत सिंह के पैतृक आवास के केयरटेकर सुनील राम समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.दोनों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस टीम केयर टेकर से कल से ही पूछताछ कर रही थी. संशोधित UAPA कानून UAPA कानून 1967 में पारित हुआ और इसमें लगातार संशोधन होते रहे हैं. यह अधिनियम केंद्र सरकार को अधिकार देता है कि अगर कोई संगठन देश की 'संप्रभुता और अखंडता' के लिए बड़ा खतरा हो या वह विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य बढ़ाता हो या राष्ट्र की एकता के लिए खतरा लगता हो तो उसे 'गैर-कानूनी' घोषित किया जा सकता है.केंद्र की मोदी सरकार ने हाल में ही इसमें संशोधन किया है और नये कानून के मुताबिक आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त होने की आशंका के आधार पर संगठन के अलावा किसी अकेले व्यक्ति को भी आतंकी घोषित किया जा सकता है. इसकी जांच इंस्पेक्टर स्तर का अधिकारी भी कर सकता है. अनंत सिंह ने पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप घर में पुलिस रेड एके-47 राइफल और प्रतिबंधित सामान बरामद होने के बाद एमएलए अनंत सिंह ने पुलिस की टीम पर गंभीर आरोप लगाया है. अनंत ने कहा है कि मुझे जान-बूझकर फंसाया गया है. मैं अपने गांव पिछले कई सालों से गया भी नहीं. पुलिस ये सब सामान साथ लाई थी और मुझे फंसाने की पूरी कोशिश की गई है. मैं इसके खिलाफ कोर्ट जाऊंगा. बिहार सरकार से न्याय की गुहार लगाऊंगा.अनंत सिंह का कहना है कि सांसद ललन सिंह के इशारे पर लिपि सिंह उनपर कार्रवाई कर रही है.उन्होंने कहा कि खुद को निर्दोष साबित करने के लिए अगर मुझे डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह व होम मिनिस्टर अमित शाह से मिलने की जरुरत होगी तो उनके पास भी जाऊंगा. अनंत सिंह ने पुलिस व मुगेर एमपी ललन सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं. अनंत ने कहा है कि ललन सिंह के कहने पर ही ये सब किया जा रहा है. मैं खुद को निर्दोष साबित करूंगा. उल्लेखनीय है कि पुलिस ने शुक्रवार को बाढ़ के नदावां गांव स्थित अनंत सिंह के घर से एके-47 राइफल व हैंड ग्रैनेड बरामद की थीबरामद आर्म्स में दो ग्रेनेड मिले हैं जो HE 36 टाइप के हैं. एके 47 असेंबल किया हुआ है. इसके सभी पार्ट्स अलग-अलग लाए गए और फिर इसे बनाया गया. एके 47 पर मिले नंबर पुलिस की जांच के लिए बड़ा क्लू हो सकता है. आर्म्स के अलग-अलग पार्ट्स पर नंबर अंकित हैं. उन नंबरों के जरिये यह पता किया जा सकेगा कि आर्म्स कहां से और कब लाए गए थे? इस नंबर से पुलिस को इसके सप्लायर का पता भी चल सकता है.