बिहार: अनंत सिंह ने वीडियो जारी कर कहा- तीन-चार दिन में सरेंडर करूंगा, पटना पुलिस ने एमएलए की अरेस्टिंग के लिए कई जगह रेड की

पटना: पटना पुलिस मोकामा के बाहुबली निर्दलीय एमएलए अनंत सिंह को खोज रही है. अनत सिंह को शनिवार को पटना एमएलए आवास से गिरफ्तार करने गयी पुलिस को वह हाथ नहीं लगे. पुलिस ने घर में छापेमारी कर तलवार तथा सरकारी मोबाइल फोन जब्त कर लिया.पुलिस बाहुबली एमएलए अनंत सिंह की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दिया है.एडीजी (हेडक्वार्टर) ने कहा कि एमएलए अनंत सिंह की गिरफ्तारी के लिए लिए एसआइटी गठित की गई है. लुकआउट नोटिस जारी करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. अनंत सिंह के बहनाई के घर रेड पुलिस ने सोमवार की शाम अनंत सिंह की खोज में कई जगहों पर रेड की है. पुलिस ने अनंत सिंह के बहनोई ललित सिंह के घर पर भी रेड की लेकिन वह नहीं मिले. डायरी से मिली अहम जानकारी पुलिस ने शनिवार की रात अनंत सिंह के सरकारी आवास में रेड के दौरान एक डायरी बरामद की है. डायरी में छिपे कई राज से पर्दा उठ गया है. डायरी में एमएलए के कई गुर्गों के नाम हैं. डायरी में एमएलए से बराबर बात करने वाले लोगों के नाम भी हैं. कोड में लगभग 15 आर्म्स के नाम भी लिखे है. अनंत सिंह कोर्ट में सरेंडर करने की योजना बना रहे हैं. वह पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर सकते हैं. पुलिस उन्हें कोर्ट में सरेंडर करने से पहले अरेस्ट करने की कोशिश में है.पुलिस एमएलए की पत्नी से भी पूछताछ की. पुलिस एमएलए के आवास से एक फरार आरोपी छोटन सिंह को दबोची है. छोटन सिंह पर बाढ़ थाने में 26 जून 19 को लदमा गांव के ही विवेका पहलवान के घर पर फायरिंग करने का आरोप है. फरार अभियुक्त के घर में रखने के मामले में पुलिस अनंत सिंह व उनकी वाइफ के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है. केस में अनंत की वाइफ को बेल मिल गयी. एमएलए अनंत ने रविवार देर शाम निजी टीवी चैनल पर अनंत सिंह ने वीडीओ जारी कर दावा किया कि वे भागे नहीं हैं, बीमार दोस्त को देखने आये हैं. उन्हें फंसाया गया है. वे जल्दी ही सरेंडर करेंगे. एक न्यूज चैनल जारी रिकॉर्डेड वीडियो टेली कास्ट में अनंत सिंह ने कहा कि वे बीमार दोस्त को देखने के लिए आये हैं. तीन-चार दिन में पटना स्थित सरकारी आवास पर लौट आयेंगे. इसके बाद वह मीडिया से रूबरू होकर अपनी बात रखेंगे, फिर सरेंडर करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस मकान से एके-47 की बरामदगी की बात कही जा रही है, वहां वे 14 साल से नहीं रह रहे. अनंत ने केयरटेकर सुनील राम की गिरफ्तारी के बारे में कहा कि वह बीमार इंसान है, उसे पुलिस ने परेशान किया है. एमएलए ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि घर की तलाशी गांव के लोगों के सामने क्यों नहीं ली गई? पुलिस छोटी-छोटी उपलब्धियों को मीडिया के सामने साझा करती है, फिर इतनी बड़ी कार्रवाई के दौरान पत्रकारों को क्यों अनजान रखा गया? अभी उनके फ्लैट के बाहर अगर कोई हथियार फेंककर चला जाए और पुलिस उसे बरामद कर ले तो फिर वे किस मायने में दोषी होंगे. वीडीओ में अनंत की जुबानी तीन मिनट 11 सेकेंड के वीडीओ में अनंत सिंह ने कहा है कि गिरफ्तारी से हम नहीं घबराते हैं. एगो दोस्त हमरा बीमार हो गया था, उसी को देखने आये हैं. दो-तीन दिन का समय लगेगा. चौठा दिन सरेंडर कर देंगे. 14 साल से हम घर नहीं गये हैं. लिपि सिंह खुद अपने ले गये है हथियार. दुश्मन का घर एक है. एक प्लॉट में हैं. हम वहां जाकर एके-47 रख देंगे? मुख्यमंत्री से मिलने के लिए 10 झोंक समय मांगे, समय नहीं मिला. दोस्त बीमार पड़ गया, हम देखने चल आये. कोर्ट के शरण लेंगे. दोस्त बीमार पड़ गया है, उसी में ओझड़ा गये हैं. कोर्ट में हाजिर होकर सरेंडर कर जायेंगे.यहां से फ्लैट जायेंगे.वहां पत्रकार से मिलेंगे, फिर कोर्ट में सरेंडर कर देंगे. कम से कम तीन दिन और ज्यादा से ज्यादा चार दिन में सरेंडर कर देंगे. लदमा से एक बीमारी को पकड़ कर ले गये. एक केस में जो पुलिस छोटन सिंह को ले गया, वह केस हम पर खत्म हो गया. उसी केस में हमपर गोली चलाने का आदेश देने का केस है, यह केस खत्म हो गया. गोली चलाने का केस हमरा कुटुंब छोटन पर है. उसी केस में हमरा फ्लैट से छोटन को गिरफ्तार कर ले गये. कह रहा है छोटन अपराधी है. छोटा-छोटा केस खत्म कर दिए ताकि दुनिया जाने कि लिपि सिंह (बाढ़ की महिला एएसपी) न्याय करता है. इस केस में बेल होने वाला था. उस केस को खत्म कर दिया. ऑडियो-फोडियो जो हुआ, हम नहीं जानते. हमको कोर्ट पर भरोसा है, न्यायालय पर. हम कभी न चोरी किए, चमारी किए. न कभी गोली चलाए न बारूद चलाए. न मेरे हाथ में कुछ मिला. 14 साल से हम घर नहीं गये.कौन केकरो घर में क्या बीग (फेंक) देगा, कौन जानता है. पुलिस अब अनंत सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी है. पुलिस को संदेह है कि अनंत विदेश भी भाग सकते हैं. हलाकि अनंत के पास पासपोर्ट नहीं है. पुलिस मुख्यालय सीबीआई दिल्ली को सूचना भेजगी. वहां सीबीआई के इंटरपोल विंग से लुकआउट नोटिस जारी होगा. पुलिस अनंत के पटना और उनके समर्थकों के अड्डों गया, रांची, समेत अन्य शहरों पर नजर रख रही है. पुलिस उस होंडा सिटी का भी सुराग लगाने में जुटी है, जिससे शनिवार रात आवास से अनंत फरार हुए थे. पटना पुलिस ने एमएलए अनंत सिंह का तीनों बॉडीगार्ड वापस ले लिया है. पुलिस अनंत सिंह के पैतृक गांव लदमा से गिरफ्तार उनके घर का केयरटेकर सुनील राम और पटना स्थित सरकारी आवास से पुलिस के हत्थे चढ़े छोटन सिंह को रिमांड पर लेने की तैयारी में है. रिमांड पर लेने के बाद पुलिस इन लोगों से अनंत सिंह से जुड़े राज उगलवायेगी. सुनील और छोटन सिंह लंबे समय से एमएलए के करीबी रहे हैं. सुनील जहां लदमा स्थित उनके घर की रखवाली करता था, वहीं छोटन सिंह पटना स्थित विधायक के सरकारी आवास पर रह रहा था.