बिहार: पटना में प्रेस कांफ्रेस में जोर-जोर से रोने लगी एमएलए अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी

  • बोली-मेरे पति की हो सकती है मर्डर
  • प्रेस कांफ्रेंस में बाहुबली एमएलए अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी.
पटना. मोकामा के बाहुबली एमएलए अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने जेडीयू के मुंगेर एमपी ललन सिंह, बिहार के मिनिस्टर नीरज कुमार व बाढ़ एएसपी लिपी सिंह पर गंभीर आरोप लगायी हैं.नीलम ने बेउर सेंट्रल जेल पटना में बंद अपने पति अनंत सिंह की मर्डर की आशंका जतायी है.नीलम देवी मंगलवार को पटना स्थित अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेस के शुरू होते ही जोर-जोर से रो पड़ीं.नीलम सिंह पूरे प्रकरण की सीबीआई या दूसरी एजेंसियों से जांच कराने की मांग की. नीलम ने मीडिया से कहा कि मेरे पति को सांसद ललन सिंह, मंत्री नीरज सिंह के इशारे पर फंसाने की साजिश की गई है.उन्होंने खुद की हत्या की भी आशंका जताई है. [caption id="attachment_37700" align="alignnone" width="300"] नीलम देवी.[/caption] नीलम देवी ने आरोप लगाया कि बिहार गवर्मेंट उनके पूरे परिवार को तहस-नहस करना चाहती है. उनके पति को फंसाया जा रहा है.साजिश के तहत क्रिमिनल से मिलकर पति को फंसाया गया है. क्रिमिनल को सरकारी बॉडीगार्ड दिया गया है.उनके पति एमएलए को तीन-तीन बॉडीगार्ड मिला था जिसे हटा लिया गया है.पति जेल में हैं और वह घर में असुरक्षित हैं.उनके पति (एमएलए अनंत सिंह) व उनकी हत्या की साजिश है.अगर उन लोगों की हत्या होती है तो सरकार व पुलिस जिम्मेवार होगी.नीलम देवी ने अपने पति अनंत सिंह पर लगे आरोपों को नकारते हुए कहा कि माननीय एमएलए पर जो भी आरोप लगा है कि उसकी सीबीआइ व अन्य एजेंसी से जांच करायी जाय.बिहार पुलिस व बिहार की किस जांच एजेंसी पर उनका भरोसा नहीं है. नीलम ने बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह व उनके पिता राज्यसभा एमपी पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह राज्यसभा के सभापति से दिल्ली जाकर मिलेंगी इनके कारनामों की कंपलेन करेंगी. वह इंसाफ की मांग करेगी. उन्होंने कहा कि कोटर् व कानून पर भरोसा है.कोर्ट से उनके पति विधायक जी को न्याय मिलेगा. नीलम देवी ने कहा कि बाढ़ एएसपी लिपि सिंह जदयू कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही हैं,पुलिस के रूप में नहीं.मुझे और मेरे परिवार को मुंगेर से लोकसभा का चुनाव लड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.उन्होंने कहा कि बेउर जेल में भी मेरे पति की जान को खतरा है,उनकी हत्या हो सकती है.मेरे पति के दिल्ली से पटना आने पर भी मुझसे मिलने नहीं दिया गया.पुलिस जब भी मेरे घर पर रेड करने आई तो मेरे स्टाफ की पिटाई की.नीलम देवी ने कहा कि मैं सुगर का पेसेंट हूं,एएसपी लिपि सिंह ने शुगर का रोगी होने के बाद भी मुझे लगातार तीन घंटे तक खड़ा रखा.भला-बुरा कहा. जेल भेजने की धमकी दी. मीडिया द्वारा ये पूछे जाने पर कि अनंत सिंह के लदमा घर से जो एके-47 और हैंड ग्रेनेड मिला है वो किसका है? नीलम ने कहा कि वो दोनों हथियार विवेका पहलवान के हैं,उसने ही फंसाने के लिए मेरे घर में रखा था.इसी हथियार से विधयक जी को पहले गोली भी मारी गयी थी. पुलिस रेड के दिन लदमा में मीडिया को क्यों नहीं जाने दी. मीडियावालों को मामले से दूर क्यों रखा जा रहा है. पुलिस ने अनंत सिंह की तीन दिनों की रिमांड मांगी पटनाः बाढ़ पुलिस ने बेउर जेल में बंद एमएलए अनंत सिंह को तीन दिनों की रिमांड के लिए मंगलवार को बाढ़ कोर्ट में अरजी दी है.पुलिस एमएलए को रिमांड पर लेकर लदमा स्थित घर से बरामद एके-47 व हैंड ग्रैनेड के बारे में जानकारी हासिल करेगी. अनंत सिंह के बीमार रहने के कारण पुलिस सोमवार को रिमांड अरजी नहीं दे सकी थी. अनंत सिंह की ओर से एडवोकेट ने कोर्ट में अरजी देकर पुलिस रिमांड पर खतरा बताते हुए रिमांड न दिये जाने का अनुरोध किया है. कोर्ट अनंत सिंह के पुलिस रिमांड पर बुधवार को निर्णय देगी. एमएलए से पूछताछ के लिए बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह के साथ पुलिस अफसरों की एक टीम बनायी गयी है. पुलिस टीम एमएलए अनंत सिंह से पूछताछ के लिए सवाल तैयार कर ली है. बेउर में आपबीती सुना रहे थे अनंत एमएलए अनंत सिंह बेऊर जेल के डिवीजनल वार्ड में बंद है. वह ज्यादा समय अपने वार्ड में ही बिताते हैं. वह जेल में बंद एक एक्स मिनिस्टर व एमएलए से कुछ बात करते रहते हैं. अनंत ने पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई व आपबीती जेल में बंदियों तो सुनायी. जेल सुपरिटेडेंट ने संभावित खतरे को देखते हुए अनंत सिंह की वार्ड में जाकर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया.अनंत सिंह मंगलवार को भी दोपहर और शाम का खाना खाया. दवा भी खायी. बेऊर जेल में बंद अनंत सिंह पर कड़ी नजर रखी जा रही है. जेल प्रशासन ने विधायक के डिवीजनल वार्ड के इर्द-गिर्द सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की है.उनके स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा जा रहा है.