बीसीसीएल 36 मिलियन टन कोल प्रोडक्शन पूरा करेगी, उत्पादन के निगेटिव ग्रोथ को पॉजिटिव करने का प्रयास:सीएमडी

धनबाद: बीसीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद ने कहा है कि कोल प्रोडक्शन से जूझ रही कोल इंडिया की मिनी रत्न कंपनी बीसीसीएल जल्द ही 36 मिलियन टन प्रोडक्शन का टारगेट को पुरा करेगी.चालू माह में नौ परसेंट नेगेटिव ग्रोथ है.मार्च तक पोजेटिव ग्रोथ की संभावना है.अभी कंपनी का कुल सात मिलियन का प्रोडक्शन का हुआ है.आने वाले समय मे प्रोडक्शन को मेकअप करने का प्लान है.सीएमडी शुक्रवार को बीसीसीएल हेडक्वार्टर कोयला भवन में प्रेस कांफ्रेस में बोल रहे थे.मौके प कंपनी के अन्य डायरेक्टर भी मौजूद थे. सीएमडी ने कहा कि सामूहिक प्रयास से बीसीसीएल को आर्थिक तौर पर सुदृढ़ बनाना और श्रमिकों के हितों का ध्यान रखना प्राथमिकता है.कंपनी के पास काफी पोटेंशियल है.कंपनी जल्द ही टारगेट हासिल कर बीसीसीएल बड़ी प्रॉफिट मेकिंग कंपनी में शामिल होगी.प्रोडक्शन में अतिक्रमण, जमीन की समस्या,आग व माइंस के आसपासघनी आबादी का होना सबसे बड़ी बाधा है. श्रमिकों की सुविधाओं में कटौती नहीं की जायेगी.उन्होंने बताया कि कंपनी की 12 एरिया में चार एरिया कतरास,बरोरा,सिजुआ व डब्ल्यूजे एरिया अपने प्रोडक्शन टारगेट से आगे चल रहा है.पांच एरिया बस्ताकोला,गोविंदपुर,कुसुंडा,इजे व ब्लॉक-टू एरिया अपने टारगेट से 50 परसेंट से ज्यदा प्रोडक्शन किया है. सीबी, लोदना व पीबी एरिया अपने टारगेट से 60-65 परसेंट पीछे चल रही है.कंपनी प्रोडक्शन के साथ-साथ सीएसआर कार्यों पर भी विशेष जोर दे रही है.जिले के 140 स्कूलों को बीसीसीएल स्मार्ट क्लास चलाने के लिए फंड देगी. कंपनी 129 आंगनबाड़ी केंद्रों को भी रिमोडुलेट करेगी. आठ नये पैच खुलेंगे सीएमडी ने कहा कि आठ नये पैच खोला जायेगा.सिजुआ एरिया के वासदेवपुर पैच भी अवार्ड कर दिया गया है.कुसुंडा में आर जीकेकेसी पैच,पीबी एरिया में गोपालीचक,इजे एरिया में सीओसीपी फायर पैच,ब्लॉक-टू में बेनीडीह पैच,निचितपुर में बी पैच, कुसुंडा में सी-पैच और सीबी एरिया में बरोरिया ए पैच पाइप लाइन में है.कोयला आधारित धनबाद के किसी भी उद्योग को बंद नहीं होने दी जायेगी.हार्डकोक को पूरा कोयला दिया जायेगा.हार्डकोक के लिए लिंकेज ऑक्शन से कोयला लेना होगा.