धनबाद:धनसार में घर खाली कराने पहुंची पुलिस को बंधक बनाया,लाठी चार्ज

धनबाद:धनसार बीएम अग्रवाल कॉलोनी में जबरन घर खाली कराने को लेकर लोगों ने मंगलवार रात लगभग आठ बजे पुलिस और सुरक्षा गार्ड को बंधक बना लिया. इस दौरान पुलिस व लोगों में दो घंटे तक खूब नोकझोंक हुई. पुलिस लाठी चार्ज कर विरोध कर रहे लोगों को शांत की. पुलिस लाठी चार्ज बीएम अग्रवाल कॉलोनी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.घर की महिलाओं का कहना है कि हमने तो इंसाफ मांगा था.पुलिस ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. धनसार पुलिस को आक्रोशित लोगों के कोपभाजन का शिकार बनना पड़ा. लोगों का आरोप है कि धनसार पुलिस स्टेशन इंचार्ज भिखारी राम पैसे लेकर व्यवसायी अजय अग्रवाल से मिलकर जबरन बीएम अग्रवाल कॉलोनी स्थित सुरेंद्र सिंह का मकान खाली करा रहे हैं.पुलिस को बंधक बनाने के दौरान लोग इंस्पेक्टर भिखारी राम को बुलाने की बात कर रहे थे. मौके से पुलिस पेट्रोलिंग टीम जाना चाहा तो लोगों ने इसका विरोध किया. पुलिस वालों ने ने कहा कि गाड़ी चढ़ा दो. इसके बाद लोग और आक्रोशित हो गये. लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धनबाद पुलिस की टीम लगभग दो घंटे बाद मौके पर पहुंची. पुलिस सुरेंद्र सिंह और वहां मौजूद महिलाओं पर लाठीचार्ज कर दिया. भगदड़ मच गयी. पुलिस वाहन को मुक्त करया गया. पुलिस विरोध कर रहे सुरेंद्र सिंह, उनके भाई अरुण सिंह व उनकी पुत्री को कस्टडी में ले लिया. सुरेंद्र सिंह अपनी फैमिली के साथ बीएम अग्रवाला कॉलोनी में रहते हैं. सुरेंद्र सिंह व व्यवसायी अजय अग्रवाल में इस मकान को लेकर वर्ष 2008 से विवाद चल रहा है. मामला हाईकोर्ट में लंबित है. सुरेंद्र का कहना है कि 11 अक्टूबर को हाईकोर्ट में सुनवाई है. धनसार पुलिस सोमवार को अजय अग्रवाल को लेकर कॉलोनी पहुंच कर कहा कि तुम लोग मकान खाली करो. यह कोर्ट का आदेश है. सुरेंद्र सिंह की पत्नी सुशीला देवी का कहना है कि अपना पक्ष रखने के लिए धनसार थाना गई तो पुलिस ने मेरे हाथ से दस्तावेज फेंकते हुए दुर्व्यवहार किया.पुलिस मंगलवार को फिर अजय अग्रवाल के साथ बीएम अग्रवाला कॉलोनी पहुंची. जबरन घर में ताला लगा दिया. घरवालों का कहना था कि जब न्यायालय का आदेश है तो कागजात के साथ तो न्यायालय का भी आदमी होना चाहिए. सबके सामने मकान सील होनी चाहिए. सुरेंद्र के घरवालों का कहना है कि शाम को अजय अग्रवाल अपने दो गार्ड निर्मल सिंह व साजन कुमार को घर में लगे ताला को तोड़ने के लिए भेजा, ताकि घरवालों को फंसाया जा सके. ताला तोड़ने के दौरान लोगों ने दोनों गार्ड को पकड़ धनसार पुलिस को सूचना दी. ब धनसार पुलिस दोनों गार्ड को हिरासत में लेकर जा रही थी तब परिवार के लोगों व अन्य ने पुलिस को घेर लिया. लोग थाना प्रभारी व अजय अग्रवाल को न्यायालय का कागजात लेकर बुलाने की मांग करने लगे. पुलिस लोगों पर लाठी चार्ज कर दी. महिलाओं के साथ भी मारपीट की गयी. धनसार पुलिस स्टेशन इंचार्ज भिखारी राम का कहना है कि पुलिस कोर्ट के आदेश पर ही बीएम कॉलोनी में आवास खाली कराने गई थी. आरोपी पक्ष की ओर से मेरे ऊपर परिवार की ओर से लगाये गये आरोप निराधार व बेबुनियाद है.