बिहार:अररिया में शराब लूट के आरोपियों से सांठ-गांठ के आरोप एएसआइ गिरफ्तार, जेल भेजे गये

पटना: अररिया जिला की पुलिस ने शराब लदे वाहन की लूट, क्रिमिनलों से सांठगांठ व रुपये के लेनदेन मामले में  आरएस ओपी के एएसआइ चितरंजन सिंह को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. एसपी धूरत शायली के आदेश पर गुरुवार की देर रात सदर थाना प्रभारी कुंदन ने एएसआइ चितरंजन को गिरफ्तार किया. वह गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेशी के बाद एएसआइ को जेल भेज दिया गया. 


अररिया-फारबिसगंज हाईवे पर हडिय़ाबारा टोल प्लाजा के पास 25 अगस्त को शराब लदे वाहन को नाटकीय ढंग से गायब कर शराब लूटी गयी थी. घटना के बाद इस मामले में पकड़े गए आरोपी रानीगंज थाना क्षेत्र के पचीरा गांव निवासी विश्वजीत मंडल ने अपने बयान में दरोगा चितरंजन सिंह द्वारा द्वारा घटना में मदद की बात कही थी.  एएसआइ पर पैसे के लेनदेन का भी आरोप लगाया था.  एसपी के निर्देश पर त्वरित अनुसंधान किया व जांच में एएसआइ पर लगे आरोप सही पाये गये.  
लूटी गई शराब भरगामा थाना क्षेत्र के सिमरबनी से बरामद की गई थी. एएसआइ को इसी मामले में नन एफआइआर एक्युज्ड बनाते हुए अरेस्ट किया गया. पुलिस की जांच में एएसआइ के खिलाफ  खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य उमिले हैं. पुलिस इस मामले में विश्वजीत मंडल के अलावा अररिया आरएस निवासी राम कुमार भगत को पहले ही जेल भेज चुकी है.