झारखंड:जमशेदपुर में ACB टीम ने सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर के घर से दो करोड़ 45 लाख कैश जप्त की

  • एसीबी टीम को मानगों में कैश गिनती में आठ घंटे से ज्यादा समय लगे
  • एंटी करप्शन विंग ने गुरुवार को सुरेश प्रसाद वर्मा को 10 हजार रुपये घूस लेते दबोची थी
रांची:एंटी करप्शन विंग (एसीबी) ने सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर सुरेश प्रसाद वर्मा के जमशेदपुर मानगों स्थित घर से दो करोड़ 45 लााख रुपये बरामद की है. एसीबी ने सरायकेला खरसांवा के जूनियर इंजीनियर कम चीफ इंजीनियर सुरेश प्रसाद वर्मा को गुरुवार को 10 हजार रुपये घूस लेते पकड़ी थी. एसीबी कोल्हान डिवीजन के एसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देशन में एजेंसी को यह बड़ी सफलता हासिल हुई है. [caption id="attachment_41472" align="alignnone" width="225"] इंजीनियर सुरेश प्रसाद वर्मा..[/caption] एसीबी टीम इंजीनियर को अरेस्ट कर पूछताछ की. ऑफिस व घर की सर्च की. एसीबी शुक्रवार की सुबह इंजीनियर के घर मानगों में रेड मारी तो भारी मात्रा में कैश देखकर होश उड़ गये.एसीबी डीएसपी अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक आधा दर्जन अफसर कैश गिनते रहे. राशि दो करोड़ 45 लाख रुपये निकली. इंजीनिर ने इलिगल रुप से यह पैसे कमाये थे. घुसखोर अफसर के पास से पहली बार इतनी कैश बरामद बताया जाता है कि एसीबी की कार्रवाई में झारखंड में पहली बार किसी गर्वमेंट सरवेंट के पास से दो करोड़ 45लाख रुपये कैश मिले हैं. राज्य बनने के 20 साल के अंदर इतनी बड़ी रकम कभी बरामद नहीं हुई थी. एसीबी कल ही घूस लेते इंजीनियर को पकड़ी थी. इजीनियर के खिलाफ एसीबी जमशेदपुर में पीसी एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज है. एसीबी अब इंजीनियर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का एफआइआर भी दर्ज करेगी. एसीबी ने कोल्हान डिवीजन में वर्ष 2019 में 11 गर्वमेंट सरवेंट को घूस लेते पकड़ी है.