उत्तर प्रदेश:  शिवपाल यादव ने पीएम मोदी और सीएम योगी को ट्विटर पर किया फॉलो

समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक शिवपाल सिंह यादव का बीदेपी नेताओं के प्रति प्रेम अचानक बढऩे लगा है।  शिवपाल ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को ट्विटर पर फॉलो किया है। शिवपाल यादव ने पूर्व डिप्टी सीएम रहे डॉ. दिनेश शर्मा को भी फॉलो किया है।

उत्तर प्रदेश:  शिवपाल यादव ने पीएम मोदी और सीएम योगी को ट्विटर पर किया फॉलो
  • दे रहे बड़े संकेत,बीजेपी के होंगे एसपी एमएलए
  • बीजेपी के नेताओं के प्रति अचानक बढ़ा प्रेम

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक शिवपाल सिंह यादव का बीदेपी नेताओं के प्रति प्रेम अचानक बढऩे लगा है।  शिवपाल ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को ट्विटर पर फॉलो किया है। शिवपाल यादव ने पूर्व डिप्टी सीएम रहे डॉ. दिनेश शर्मा को भी फॉलो किया है।

राजस्थान: करौली में हिंदू नववर्ष पर निकाली गयी बाइक रैली पर पथराव, सांप्रदायिक झड़प, आगजनी,कई घायल, कर्फ्यू


पहले शिवपाल केवल पीएमओ और सीएमओ को ही फॉलो करते थे।सपा के विधायक दल की बैठक में न बुलाये जाने के बाद से नाराज चल रहे शिवपाल यादव ने हाल ही में  सीएम योगी समेत कई बीजेपी नेताओं से मुलाकात की है। अब शिवपाल भाजपा में जाने वाली बात पर मुहर लगती नजर आ रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराज चल रहे चाचा शिवपाल सिंह यादव एक बार फिर यूपी की राजनीति में बड़ा उलटफेर करने की तैयारी में हैं। शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री आवास पर जाकर सीएम योगी से मुलाकात के बाद बड़े बदलाव की बात कही थी।

अखिलेश और शिवपाल के बीच की नाराजगी

विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद सपा ने  28 मार्च को विधायक दल की बैठक बुलाई थी। जिसमें अखिलेश को नेता प्रतिपक्ष चुना गया था। दो दिन से उम्मीद लगाकर लखनऊ में डेरा डाले शिवपाल यादव को विधायक दल की बैठक में नहीं बुलाया गया था। इससे शिवपाल यादव ने नाराजगी भी जाहिर की थी। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव को सपा के चुनाव चिह्न पर ही जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ाया गया था। ऐसे में शिवपाल यादव को पूरी उम्मीद थी कि विधायक दल की बैठक में उन्हें बुलाया जायेगा।
शिवपाल यादव ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा था कि उन्हें जानकारी मिली की विधायक दल की बैठक होनी है तो वह लखनऊ में ही दो दिन से रुके हुए थे। शिवपाल ने कहा था कि, मुझे पार्टी की बैठक में नहीं बुलाया गया है। मैं दो दिन से इंतजार कर रहा था, इस बैठक में शामिल होने के लिए मैंने अपने दूसरे सारे प्रोग्राम कैंसल कर दिए, लेकिन मुझे बुलाया नहीं गया। समाजवादी पार्टी के सहयोगी दलों की बैठक से किनारा करने वाले शिवपाल सिंह यादव ने 29 मार्च को विधानसभा अध्यक्ष के कमरे में विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली और मीडिया को अपने अगले कदम का इंतजार करने को कहा।

शिवपाल को भेज सकती है राज्यसभा

पहले  कई मौकों पर अखिलेश ने खुद अपने चाचा पर आदित्यनाथ के संपर्क में रहने और भगवा पार्टी के प्रति नरम रुख अपनाने का आरोप लगाया है। राजनीतिक गलियारों में इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी में आने के बाद पार्टी शिवपाल को राज्यसभा भेज सकती है। जसवंतनगर सीट उनके बेटे आदित्य यादव को दे सकती है। इस बार शिवपाल सपा के टिकट पर अपनी पारंपरिक जसवंतनगर सीट से छठी बार जीते हैं।