Uttar Pradesh  : 26 PPS अफसरों को मिला IPS कैडर, अब SP बनकर करेंगे काम

UPSC सलेक्शन कमेटी ने उत्तर पुलिस सर्विस (PPS) के 26 ऑफिसर्स को आईपीएस कैंडर में प्रमोशन की मंजूरी दे दी है। पीपीएस से आइपीएस कैंडर पाये स्टेट के 26 ASP रैंक के ये अफसर अब एसपी बन गये हैं।

Uttar Pradesh  : 26 PPS अफसरों को मिला IPS कैडर, अब SP बनकर करेंगे काम

लखनऊ। UPSC सलेक्शन कमेटी ने उत्तर पुलिस सर्विस (PPS) के 26 ऑफिसर्स को आईपीएस कैंडर में प्रमोशन की मंजूरी दे दी है। पीपीएस से आइपीएस कैंडर पाये स्टेट के 26 ASP रैंक के ये अफसर अब एसपी बन गये हैं।

यह भी पढ़ें:Dhanbad: धनंजय यादव मर्डर केस में विक्की अरेस्ट, मास्टरमाइंड रामबाबू धिक्कार समेत 12 आरोपी पुलिस पकड़ से दूर    
  
पीपीएस सेआईपीएस बने अफसरों में 1993 बैच के 16 व 1994 बैच के 10 अफसरों को आइपीएस अफसर बनाया गया है। सीनीयर होने के बाद 13 पीपीएस अफसर सेवा अवधि दो साल से कम होने के कारण आईपीएस नहीं बन सके। आइपीएस बने इन अफसरों अब एसपी रैंक की जिम्मेदारी दी जायेगी। ऐसे में सरकार अब आइपीएस बने अफसरों का ट्रांसफर पोस्टिंग करेगी। 
1993 बैच के 16 PPS अफसर बने IPS
एडिशनल एसपी प्रतापगढ़ विद्यासागर मिश्रा, एडिशनल एसपी गोरखपुर घनश्याम, सुल्तानपुर के एडिशनल एसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव, एडिशनल एसपी अयोध्या पंकज, एडिशनल एसपी मैनपुरी राजेश कुमार, एडिशनल एसपी गोरखपुर जोन आनंद कुमार, एडीसीपी लखनऊ कमिश्नरी बसंत लाल, एडीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट रविशंकर निम, निधि सोनकर, राम सुरेश, मोहम्मद तारिक, हरगोविंद मिश्रा, संजय यादव, प्रदीप कुमार, सुशील कुमार तथा एडिशनल एसपी साइबर क्राइम महेंद्र पाल सिंह IPS बने हैं।

1994 बैच के 10 बैच के 16 PPS अफसर बने IPS
एडिशनल एसपी बहराइच कुंवर ज्ञानंजय सिंह, आशुतोष द्विवेदी एडिशनल एसपी गोरखपुर, एडिशनल एसपी बाराबंकी आशुतोष मिश्रा, एडीसीपी नोएडा डॉ राजीव दीक्षित, असिस्टेंट टू डीजीपी अरुण कुमार सिंह , दुर्गेश कुमार एडिशनल एसपी एटा, नीरज कुमार पांडे, राम नयन सिंह, विनोद कुमार पांडे एडीसीपी वाराणसी कमिश्नरेट, एडिशनल एसपी बुलंदशहर सुरेंद्र नाथ तिवारी IPS बने हैं।