रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने इंडोर बैडमिंटन हॉल के घटिया निर्माण कार्य से नाराज, बैडमिंटन कोर्ट का फ्लोर उखाड़कर पूछा, ऐसे हो रहा पैसे का उपयोग...

सीएम हेमंत सोरेन ने रविवार को राजधानी रांची के मोरहाबादी मंदिर ग्राउंड में बने इंडोर बैडमिंटन हॉल के निर्माण कार्य में गड़बड़ी पर नाराजगी जताई है

रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने इंडोर बैडमिंटन हॉल के घटिया निर्माण कार्य से नाराज, बैडमिंटन कोर्ट का फ्लोर उखाड़कर पूछा, ऐसे हो रहा पैसे का उपयोग...

रांची। सीएम हेमंत सोरेन ने रविवार को राजधानी रांची के मोरहाबादी मंदिर ग्राउंड में बने इंडोर बैडमिंटन हॉल के निर्माण कार्य में गड़बड़ी पर नाराजगी जताई है। सीएम रविवार को स्टेट गवर्नमेंट के एक साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह के आयोजन स्थल का निरीक्षण करने के दौरान यहां भी पहुंचे।उन्होंने निर्माण कार्य में गड़बड़ी के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।

सीएम, चीफ सेकरेटरी सुखदेव सिंह, खेल सचिव पूजा सिंघल, खेल निदेशक जीशान कमर के साथ बैडमिंटन कोर्ट पहुंचे थे। उन्होंने कोर्ट के फ्लोर की लकड़ी उखाड़ कर हाथ में उठाते हुए पूछा कि यह कैसा निर्माण कार्य है। उन्होंने फ्लोर का कमजोर बताते हुए र कहा कि यह पैसे का यह दुरुपयोग है। 
उल्लेखनीय है कि इस स्टेडियम को रांची जिला प्रशासन ने अपनी देखरेख में बनाया है और इस पर लगभग एक करोड़ 80 लाख रुपये खर्च किये गये हैं। स्टेट  के प्रतिभावान खिलाडिय़ों को खेल सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से इस स्टेडियम का निर्माण 2018 में शुरू किया गया था। सीएम की नाराजगी को देखते हुए जिला प्रशासन ने इसे जल्द ही दुरुस्त करने का निर्णय लिया है। निरीक्षण के दौरान सीएम बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम भी पहुंचे और वहां रख-रखाव की खराब स्थिति को देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने अफसरों को तत्काल खामियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।