धनबाद में 25 मई को 53 कोरोना पॉजिटिव मिले, 221 स्वस्थ हुए, एक की मौत

धनबाद जिले में मंगलवार 25 मई को 53 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।  221 पेसेंट स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से आज एक की मौत हुई है। जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल 15,498 संख्या हो गयी है। इनमें से 14,500 ठीक हो चुके हैं। अब तक 366 की मौत हुई है। अभी एक्टिव 731 केस हैं। 

धनबाद में 25 मई को 53 कोरोना पॉजिटिव मिले, 221 स्वस्थ हुए, एक की मौत

धनबाद। जिले में मंगलवार 25 मई को 53 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।  221 पेसेंट स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से आज एक की मौत हुई है। जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल 15,498 संख्या हो गयी है। इनमें से 14,500 ठीक हो चुके हैं। अब तक 366 की मौत हुई है। अभी एक्टिव 731 केस हैं। 

1036 रेल पैसेंजर्स के टेस्ट में चार पॉजिटिव

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर व धनबाद बस स्टैंड में कोरोना जांच शुरू की गई है।इस क्रम में आज विभिन्न ट्रेनों से धनबाद आने वाले 1036 यात्रियों की जांच में चार पॉजिटिव मिले।

221 पेसेंट डिस्चार्ज

वैश्विक माहमारी कोविड-19 की दूसरी लहर में संक्रमित होकर विभिन्न अस्पतालों से तथा होम आइसोलेशन से 221 पेसेंट डिस्चार्ज हुए। इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज विभिन्न अस्पतालों से 203 तथा होम आइसोलेशन के 18 पेसेंट स्वस्थ हुए हैं।स्वस्थ हुए पेसेंट को होम क्वारेंटिन के दौरान मास्क का प्रयोग करना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, नियमित रूप से दवाइयों का सेवन करना, पौष्टिक आहार लेना, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना सहित अन्य गाइडलाइंस का पालन करने की सलाह दी गई।
62448 लोगों की हुई एसएआरआइ सर्वे के तहत जांच

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर हर पंचायत में सीवियर एक्यूट रेस्पिरेट्री इनफेक्शन (एसएआरआई) सर्वे शुरू किया गया है। इसके लिए दो टीम बनाई गई है। टीम ए द्वारा ग्रामीणों का एसएआरआई सर्वे किया जाता है। टीम बी द्वारा लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाता है।इसी कड़ी में आज विभिन्न पंचायतों के 12317 घरों में 62448 लोगों का एसएआरआई सर्वे के तहत प्ल्स ऑक्सिमिटर, थर्मल गन से जांच की गई। जांच के क्रम में 77 लोगो में बुखार, खांसी के लक्षण मिले। वहीं टीम बी द्वारा 146 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। इसमें एक व्यक्ति में कोरोना के हल्के लक्षण मिले।
कोविड केयर सेंटरों में सोलर ग्रिड की होगी स्थापना

टुंडी, धनबाद, झरिया, तोपचांची एवं गोविंदपुर के कोविड केयर सेंटरों में सोलर ग्रिड की स्थापना की जायेगी। इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद  उमा शंकर सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल धनबाद, सीएचसी केंदुआडीह, ओल्ड बिल्डिंग पीएचसी टुंडी, सीएचसी झरिया, एपीएचसी गोमो तथा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खरकाबाद गोविंदपुर में सोलर ग्रिड की स्थापना की जायेगी।उन्होंने कहा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा गठित कमेटी ने 19 मई को उपरोक्त स्थलों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद समिति ने निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए सोलर ग्रिड की स्थापना की अनुशंसा की है। इसके लिए जेआरईडीए के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर जून माह के मध्य तक उपरोक्त कोविड केयर सेंटरों में सोलर ग्रिड स्थापित करने के का अनुरोध किया है।

एसबीआई ने कोरोना से लड़ने के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर-पीपीई किट सौंपा
 
वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय द्वारा मंगलवार को सदर अस्पताल में सिविल सर्जन को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर समेत कई जरूरत की वस्तुएं प्रदान की गई।
 मौके पर जिले के सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 50 पीपीई किट, सेनीटाइजर प्रदान किया गया है। जो इस कोविड-19 के आपदा काल मे संक्रमितों के इलाज में काफी उपयोगी साबित होगी। वही, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि ने बताया कि क्षेत्रीय प्रबंधक के निर्देशानुसार इस कोविड-19 काल में बैंक प्रबंधन कई स्थानों पर जरूरत की वस्तुएं पहुंचाने का कार्य कर रही है। जिससे कि संक्रमितों के इलाज में मदद पहुंचाया जा सके।