Morning News Diary-3 January : बार काउंसिल ,जैन पंचायत, चार्जशीट, फायरिंग, अतिक्रमण, डीसी, अन्य

1. झारखंड: गवर्नर से मिला स्टेट बार कौंसिल का डेलीगेशन

झारखंड: गवर्नर से मिला स्टेट बार कौंसिल का डेलीगेशन

रांची। झारखंड राज्य बार काउंसिल के सदस्यों का एक डेलीगेशन अध्यक्ष राजेंद्र कृष्ण के नेतृत्व में सोमवार को राज्यपाल रमेश बैस से मिला। काउंसिल की ओर से गवर्नरको एक ज्ञापन भी सौपा गया। काउंसिल ने गवर्नर से विधानसभा से पारित कोर्ट फी संशोधन विधेयक 2022 को राज्य सरकार द्वारा वापस लेने का आग्रह किया। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, झारखंड में पीपी व एपीपी बार संघ के अनुभवी एडवोकेट को बनाने, अन्य राज्यो की तरह झारखंड में अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं के लिए बजटीय प्रावधान स्थापित करने, झारखंड में राज्य विधि आयोग के गठन का भी आग्रह किया गया है। गवर्नर ने डेलीगेशन को आश्वस्त किया कि वे काउंसिल की भावनाओं का ख्याल रखेंगे। डेलीगेशन में स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल, अब्दुल कलाम रशीदी, राधेश्याम गोस्वामी, मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार विद्रोही, परमेश्वर मंडल एवं रिंकु कुमारी भगत आदि शामिल थे।

2. झारखंड: गिरिडीह में पांच जनवरी को मौन जुलूस निकालेगी जैन पंचायत

झारखंड: गिरिडीह में पांच जनवरी को मौन जुलूस निकालेगी जैन पंचायत

गिरिडीह। श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटक स्थल बनाये जाने के खिलाफ जैन पंचायत मौन जुलूस निकालेगा। जैन पंचायत के साथ-साथ जैन समाज के विभिन्न संगठनों को भी एकजुट होने की अपील की गयी है। श्री दिगंबर जैन पंचायत के मंत्री नवीन सेठी ने कहा कि समाज की अत्यावश्यक बैठक हुई। बैठक में संपूर्ण झारखंड के सभी जैन पंचायतों को गिरिडीह आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि समाज के महिला, पुरुष व बच्चों के साथ-साथ आगंतुक भी मौन जुलूस में शामिल होंगे। और जुलूस के बाद गिरिडीह डीसी को ज्ञापन सौंपा जायेगा। इस ज्ञापन के माध्यम से सेंट्रल व स्टेट गवर्नमेंट से अनुरोध किया जायेगा कि वह पर्यटन स्थल बनाने के अपने आदेश को निरस्त करे और श्री सम्मेद शिखर जी को तीर्थस्थल घोषित करे ताकि शिखर जी की पवित्रता बनी रहे। श्री सेठी ने कहा कि गिरिडीह अन्य समाज एवं संस्थाओं को भी इस अभियान से जोड़ा जायेगा।

3. गिरिडीह के ग्रामीण डाक सेवक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

   गिरिडीह के ग्रामीण डाक सेवक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

धनबाद। सीबीआई ने आय से अधिक करोड़ों रुपये संपत्ति अर्जित करने के एक मामले में गिरिडीह हेड पोस्ट ऑफिस के ग्रामीण डाक सेवक अरविंद कुमार पांडे के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है। धनबाद सीबीआइ की एसीबी ने सीबीआइ के स्पेशल जज रजनीकांत पाठक की कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। अरविंद पर छह करोड़ 32 लाख 67 हजार 537 रूपये आय से अधिक संपति अर्जित करने का आरोप है। सीबीआइ ने अरविंद पांडे के खिलाफ 17 दिसंबर 19 को FIR दर्ज की थी। FIR के अनुसार 10 दिसंबर 2010 से 24 अगस्त 2021 के दौरान अरविंद पांडे के पास चल अचल व अन्य संपत्ति उनके आय से 640 प्रतिशत ज्यादा थी।

4. महिला से छेड़खानी का प्रयास, फायरिंग और बमबाजी

   महिला से छेड़खानी का प्रयास, फायरिंग और बमबाजी

धनबाद। सोनारडीह ओपी एरिया के निमतल्ला श्रमिक आवास में फायरिंग और बमबाजी की गई है। लोकल युवको ने एक कोल स्टाफ के आवास में घुसकर उनकी वाइफ से छेड़खानी किया। विरोध करने पर फायरिंग व बमबाजी की। बदमाशों ने भागने के क्रम में एक जिंदा कारतूस व एक बम घटनास्थल कोल स्टाफ के आवास के आंगन में छोड़ दिया। पीड़ित महिला ने सोनारडीह पुलिस को लिखित सूचना दी। सोनारडीह पुलिस घंटो बाद मौके पर पहुंची। पीड़ित महिला ने सोनारडीह पुलिस को लिखित कंपलेन में  कहा है कि सोमवार की सुबह लगभग छह बजे के आसपास घर के बाहर झाडू लगा रही थी। इसी दौरान विशाल सिंह, कन्हैया सिंह, विपिन सिंह और तीन चार अज्ञात लोग एक साथ मिलकर मुझे पिस्तौल की भय दिखाकर छेड़खानी करने का प्रयास करने लगे। उन्होंने विरोध किया, इसी बीच आवाज सुनकर उसके हसबैंड घर से बाहर निकले तो बदमाशों ने एक फायरिंग किया तथा एक बम फेंका।  उसके गले से सोने का चैन और मंगलसूत्र छिन कर भाग गये। हसबैंड को धमकी दिया कि बाहर निकलो या ड्यूटी करने आओ तो तुमको जान से मार देंगे।

5. धनबाद: हीरापुर हटिया मोड़ से माडा कॉलोनी मेन गेट तक हटेगा अतिक्रमण

   धनबाद: हीरापुर हटिया मोड़ से माडा कॉलोनी मेन गेट तक हटेगा अतिक्रमण

धनबाद। शहर के हीरापुर हटिया मोड़ से माडा कॉलोनी के मुख्य प्रवेश द्वार तक मुख्य सड़क पर किये गये अवैध अतिक्रमण को 4 जनवरी 2023 को हटाया जायेगा।इस संबंध में एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ने बताया कि हीरापुर हटिया मोड़ से माडा कॉलोनी के मुख्य प्रवेश द्वार तक मुख्य सड़क पर किए गए अवैध अतिक्रमण को बुधवार, चार जनवरी 2023, को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा।उन्होंने कहा कि उपरोक्त सड़क पर अवैध अतिक्रमण के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही है। यातायात परिचालन भी प्रभावित हो रहा है।अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान विधि व्यवस्था संधारण एवं सशस्त्र बल के प्रभारी के रूप में कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार बंधु कच्छप एवं कार्यपालक दंडाधिकारी रविंद्र नाथ ठाकुर की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी धनबाद थाना के थाना प्रभारी के साथ समन्वय स्थापित कर उपरोक्त सड़क पर किए गए अवैध अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

6. धनबाद: संरचनाओं के विकास के लिए डीसी ने की बैठक

धनबाद: संरचनाओं के विकास के लिए डीसी ने की बैठक

धनबाद। डीसी सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में वृद्धा आश्रम, वर्किंग विमेन हॉस्टल, बाल सुधार गृह सहित अन्य संरचनाओं के विकास के लिए बैठक की।बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि उपरोक्त संरचनाओं के विकास के लिए एक योजना तैयार करें। योजना तैयार होने के बाद उसके क्रियान्वयन की प्रक्रिया को प्रारंभ किया जायेगा।बैठक के दौरान डीसी ने जिला खेल पदाधिकारी से बलियापुर में विकसित किये जा रहे स्टेडियम के प्रगति के संबंध में पृच्छा की। जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि स्टेडियम की बाउंड्री वॉल बनकर तैयार है। चेंजिंग रूम के लिए फाउंडेशन तैयार हो गया है। स्टेडियम में गैलरी निर्माण और भूमि समतल का कार्य शुरू करना है। साथ ही बताया कि स्टेडियम के ऊपर से हाईटेंशन वायर गुजर रहा है। उसे हटाना आवश्यक है। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार व अन्य लोग मौजूद थे।

7. धनबाद: डीसी ने किया वृद्धाश्रम व वर्किंग वीमेन होस्टल का निरीक्षण

   धनबाद: डीसी ने किया वृद्धाश्रम व वर्किंग वीमेन होस्टल का निरीक्षण

धनबाद। डीसी सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह ने सोमवार को सरायढेला के सहयोगी नगर सेक्टर तीन स्थित वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद डीसी ने कहा कि वृद्धा आश्रम में बेड, टॉयलेट, रसोईघर, खाने-पीने का प्रबंध सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। भविष्य में अतिरिक्त निर्माण की आवश्यकता होने पर जिला स्तर पर एक प्रस्ताव तैयार कर उसकी स्वीकृति लेकर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा अभी कम लोग यहां रह रहे हैं। लेकिन इसके जीर्णोद्धार और आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के बाद यहां कई जरुरतमंद लोग रह सकेंगे और उन्हें बेहतर से बेहतर सेवा जिला प्रशासन प्रदान कर सकेगा। इसके बाद डीसी ने कंबाइंड बिल्डिंग के पीछे स्थित वर्किंग वीमेन होस्टल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां की व्यवस्था का बारिकी से जायजा लिया। साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को और बेहतर व्यवस्था के लिए आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने होस्टल में रह रही लड़कियों से समस्याओं के बारे में जाना। साथ ही समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने का संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, डीएमएफटी के फरहान शेख, सज्जाद अंसारी आदि मौजूद थे।
लोकसभा का चुनाव का सेमी-फाइनल होंगे 9 राज्यों के चुनाव, जानें कहां, किसका पलड़ा है भारी