Lok Sabha Elections 2024: Congress ने जारी की एमपी-राजस्थान समेत छह स्टेट की 43 कैंडिडेट्स की लिस्ट

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट में 43 कैंडिडेट्स के नामों का एलान किया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी दी है। कांग्रेस ने तीन एक्स सीएम के बेटों को भी लोकसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट बनाया है। 

Lok Sabha Elections 2024: Congress ने जारी की एमपी-राजस्थान समेत छह स्टेट की 43 कैंडिडेट्स की लिस्ट
  • गौरव गोगोई,नकुल नाथ ,वैभव गहलोत को मिला टिकट

नई दिल्ली। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट में 43 कैंडिडेट्स के नामों का एलान किया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी दी है। कांग्रेस ने तीन एक्स सीएम के बेटों को भी लोकसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट बनाया है। 
यह भी पढ़ें:दिल्ली : गैंगस्टर काला जठेडी और लेडी डॉन की हुई शादी, मेहमानों से ज्यादा मौजूद रहे पुलिसकर्मी


मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक्स सीएम कमलनाथ के पुत्र नकुल नाथ को कैंडिडेट बनाया गया है। राजस्थान के एक्स सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालौर व असम एक्स सीएम तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई को जोरहाट से टिकट मिली है।  कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में असम से 12 , गुजरात से 7, मध्य प्रदेश से 10, राजस्थान से 10, उत्तराखंड से तीन और दमन द्वीप से एक कैंडिडेट के नाम की घोषणा की गई है। कांग्रेस की इस लिस्ट में 13 ओबीसी, 10 एससी, 9 एसटी और एक मुस्लिम कैंडिडेट हैं। बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए राहुल कस्वां अपने वर्तमान संसदीय क्षेत्र चुरू से ही चुनाव लड़ेंगे।

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को 60 से अधिक कैंडिडेट्स के नामों पर चर्चा की। इनमें से लगभग 40 से अधिक नामों पर सीईसी ने मुहर लगाई थी। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और सीईसी में शामिल कई अन्य नेताओं, संबंधित राज्यों के प्रभारी एवं वरिष्ठ नेताओं ने बैठक में शिरकत की। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस बैठक में शामिल नहीं हुए। इस बैठक में उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, असम, गुजरात और दमन दीव के लिए 60 से अधिक कैंडिडेट्स के नामों पर चर्चा की गई थी। पार्टी की सीईसी की यह दूसरी बैठक थी।

कांग्रेस ने विगत शुक्रवार को 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल थे। राहुल गांधी एक बार फिर केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगे। राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने के बारे में अब तक पार्टी की ओर से कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है, हालांकि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुछ नेताओं ने इच्छा जताई है कि राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी वाड्रा को अमेठी और रायबरेली से चुनाव लड़ना चाहिए। सीईसी ने पिछले गुरुवार को छत्तीसगढ़, केरल और कई अन्य राज्यों की 39 सीट के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई थी।