Lok Sabha Election 2024: BJP ने आसनसोल से एस.एस अहलुवालिया व बलिया से नीरज शेखर को दिया टिकट

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने कैंडिडेट्स की 10वीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में नौ कैंडिडेट्स का नाम हैं। पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से एस.एस अहलुवालिया को टिकट दिया गया है। यहां से शत्रुघ्न सिन्हा टीएमसी कैंडिडेट हैं।

Lok Sabha Election 2024: BJP ने आसनसोल से एस.एस अहलुवालिया व बलिया से नीरज शेखर को दिया टिकट
बीजेपी का चुनाव चिन्ह(फाइल फोटो)

नई दिल्ली। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने कैंडिडेट्स की 10वीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में नौ कैंडिडेट्स का नाम हैं। पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से एस.एस अहलुवालिया को टिकट दिया गया है। यहां से शत्रुघ्न सिन्हा टीएमसी कैंडिडेट हैं।

यह भी पढ़ें:Haryana:झरिया के रहनेवाले IAS यश जालुका पर अंबाला में जानलेवा हमला, FIR दर्ज

बीजेपी ने चंडीगढ़ से से किरण खेर का टिकट काट दिया है। बीजेपी की नई लिस्ट में उत्तर प्रदेश की सात और पश्चिम बंगाल की आसनसोल और चंडीगढ़ सीट शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर व इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी को टिकट दिया गया है। बलिया से नीरज शेखर गाजीपुर से पारस नाथ राय मछली शहर से बी.पी. सरोज को उम्मीदवार बनाया गया है।
बीजेपी ने चंडीगढ़ से संजय टंडन को टिकट दिया है। उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी (सुरक्षित सीट) से विनोद सोनकर को टिकट दिया गया है। फूलपुर से प्रवीण पटेल को बीजेपी कैंडिडेट बनाया गया है।