Jharkhand: स्कूल जाने वाले आठवीं तक के छात्रों को मिलेगा बैग, चंपई कैबिनेट की बैठक में 53 एजेंडों पर मुहर

झारखंड के सीएम चंपई सोरेन की अध्यक्षता में शनिवार को झारखंड कैबिनेट की बैठक में 53 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। कैबिनेट ने स्कूल जाने वाले आठवीं तक के छात्रों को स्कूली बैग देने की घोषणा की है। संताल परगना क्षेत्र के दो दर्जन सड़कों के लिए हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं को स्वीकृति मिली है।

Jharkhand: स्कूल जाने वाले आठवीं तक के छात्रों को मिलेगा बैग, चंपई कैबिनेट की बैठक में 53 एजेंडों पर मुहर
झारखंड मंत्रालय (फाइल फोटो)।
  • संथाल परगना क्षेत्र के दो दर्जन सड़कों के लिए हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं को स्वीकृति 
  • धनबाद के दिवंगत जज उत्तम आनंद की पत्नी को अनुकंपा पर नियुक्ति मिलेगी
  • किसान समृद्धि योजना के लिए 80 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली

रांची। झारखंड के सीएम चंपई सोरेन की अध्यक्षता में शनिवार को झारखंड कैबिनेट की बैठक में 53 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। कैबिनेट ने स्कूल जाने वाले आठवीं तक के छात्रों को स्कूली बैग देने की घोषणा की है। संताल परगना क्षेत्र के दो दर्जन सड़कों के लिए हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं को स्वीकृति मिली है।
यह भी पढ़ें:Bihar: नीतीश कैबिनेट में मिनिस्टर्स के विभाग बंटवारा, सुनील कुमार को मिला एजुकेशन  डिपार्टमेंट
37 लाख बच्चों को स्कूली बैग मिलेगा
कैबिनेट की बैठक में लिये गये फैसले से सरकारी स्कूलों के कक्षा 1 से 8 तक के लगभग 37 लाख बच्चों को फायदा होगा। आदिम जनजातीय क्षेत्र में 91 आंगनबाड़ी केंद्र खुलेगा। कैबिनेट की बैठक में जेटेट नियमावली 2024 को स्वीकृति मिली है। आंगनबाड़ी केंद्रों में सेनेटरी पैड मिलेगा। बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्म पोषाहार के लिए प्रत्येक तीन माह में गैस सिलेंडर की होगी रिफिलिंग। साल में चार सिलेंडर की सुविधा मिलेगी।मिलेट फसल के उत्पादन को बढ़ाने के लिए पांच वर्षों में 50 लाख हेक्टेयर भूमि पर उत्पादन का लक्ष्य, इसके लिए 50 करोड़ रुपए की राशि की गई स्वीकृति।

जज उत्तम आनंद की पत्नी को नियुक्ति मिलेगी
धनबाद के दिवंगत जज उत्तम आनंद की पत्नी को अनुकंपा पर नियुक्ति मिलेगी। 836 गैर सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक स्कूलों और 144 गैर सरकारी प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना में लाने की स्वीकृति मिली। सरकार किसान समृद्धि योजना शुरू करेगी, इसके लिए 80 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। झारखंड राज्य निर्वाचन आयुक्त के आयु सीमा और पद अवधि को लेकर संशोधन किया गया है।