Jharkhand Illegal mining case : ED को मिला पंकज मिश्रा के साथ भगवा और टिंकल के करोड़ों रुपयों के लेन-देन का सुबूत

झारखंड के संताल के एरिया में 1000 करोड़ के इलिगल माइनिंग मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत इन्विस्टीगेशन कर रही ईडी एक-एक नये खुलासे कर रही है। साहिबगंज एरिया में इलिगल स्टोन माइनिंग व ट्रांसपोर्टिंग करने वाले भगवान भगत व टिंकल भगत का पंकज मिश्रा के साथ करोड़ों के लेन-देन के सबूत मिले हैं।ईडी कोर्ट ने दोनों को पांच दिनों की रिमांड पर भेज दिया है। 

Jharkhand Illegal mining case : ED को मिला पंकज मिश्रा के साथ भगवा और टिंकल के करोड़ों रुपयों के लेन-देन का सुबूत
भगवान भगत व टिंकल भगत रिमांड पर।

:

रांची। झारखंड के संताल के एरिया में 1000 करोड़ के इलिगल माइनिंग मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत इन्विस्टीगेशन कर रही ईडी एक-एक नये खुलासे कर रही है। साहिबगंज एरिया में इलिगल स्टोन माइनिंग व ट्रांसपोर्टिंग करने वाले भगवान भगत व टिंकल भगत का पंकज मिश्रा के साथ करोड़ों के लेन-देन के सबूत मिले हैं।ईडी कोर्ट ने दोनों को पांच दिनों की रिमांड पर भेज दिया है। 

यह भी पढ़ें:धनबाद में ईडी की एंट्री,बिहार के बालू बिजनस से जुड़े जगन सिंह, सुरेंद्र जिंदल के ठिकनो पर रेड
भगवान भगत साहिबगंज के बड़हरवा रतनपुर का रहने वाला है। वहीं, टिंकल भगत साहिबगंज के मिर्जा चौकी का निवासी है। भगवान भगत व टिंकल भगत को ईडी ने सात जुलाई की देर शाम पूछताछ के दौरान रांची में अरेस्ट किया था। इससे दो दिन पहले पूछताछ के क्रम में ही ईडी ने इनके एक अन्य सहयोगी कृष्णा कुमार साहा को पूछताछ के बाद अरेस्ट किया था।  वह वर्तमान में ईडी की रिमांड पर है।
भगवान व टिंकल  हैं पंकज मिश्रा का खास 
कोर्ट को दिए गए रिमांड आवेदन में ईडी ने बताया है कि भगवान भगत व टिंकल भगत भी पंकज मिश्रा के खास सहयोगी हैं। साहिबगंज जिले में हुए इलिगल माइनिंग के जरिये करोड़ों रुपये की कमाई करने के आरोपी स्टोन माइंस संचालक टिंकल भगत और भगवान भगत से ईडी  पांच दिनों तक पूछताछ करेगी।  ED कोर्ट ने दोनों को पांच दिनों की रिमांड पर देने का आदेश दिया है।  ED का कहना है कि दोनों आरोपियों का इलिगल माइनिंग से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में अहम रोल है। इसलिए इनसे पूछताछ जरूरी है। टिंकल भगत और भगवान भगत सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के सहयोगी हैं। दोनो म पंकज मिश्रा के सहयोग से साहिबगंज में इलिगल माइनिंग में लिप्त थे। इसके एवज में पंकज मिश्रा को रुपये भी देते थे।ईडी को जांच में पता चला कि इलिगल माइनिंग के एवज में पंकज मिश्रा के साथ भगवान भगत व टिंकल भगत ने करोड़ों रुपयों का लेन-देन किया।ईडी ने बैंक अकाउंट्स के विश्लेषण से पता लगाया कि पंकज मिश्रा के खाते में सात महीने के भीतर इलिगल माइनिंग से 4.87 करोड़ जमा हुए थे। टिंकल भगत ने पंकज मिश्रा को 45 लाख रुपये दिये थे। पंकज मिश्रा के सहयोग से दोनों ने खूब कमाई की है।
भगवान भगत और टिंकल भगत पंकज मिश्रा के इलिगल माइनिंग के सहयोगी थे। सभी मिलकर मनी लॉन्ड्रिंग में लिप्त थे। ईडी के अनुसंधान में यह खुलासा हुआ है कि इलिगल माइनिंग का धंधा ज्यादातर कैश में होता था। मनी लॉन्ड्रिंग पंकज मिश्रा व उनके सहयोगी भगवान भगत व अन्य की मदद से होती थी। साहिबगंज के रामपंत इलिगल माइनिंग में भी पंकज मिश्रा व उनके सहयोगी की मदद से इलिगल माइनिंग हो रहा था।वर्ष 2022 की आठ जुलाई 2022 को ईडी ने पंकज मिश्रा व उनके सहयोगियों के ठिकानों पर रेड की थी, जिसमें पांच करोड़ से अधिक रुपयों की बरामदगी हुई थी। इनमें भगवान भगत के ठिकाने से 28 लाख 50 हजार रुपये मिले थे।

ईडी को मिले वित्तीय लेन-देन के प्रमाण
ईडी के अनुसंधान में यह खुलासा हुआ कि भगवान भगत व पंकज मिश्रा के बीच खूब वित्तीय लेन-देन हुए थे। भगवान भगत ने लगभग 20 स्टोन रैक पंकज मिश्रा के नाम पर बुक किया था। बिक्री का पैसा पंकज मिश्रा के खाते में जमा हुआ था। पंकज मिश्रा के एचडीएफसी बैंक के खाते 50200062737102 में 29 अक्टूबर 2021 से 18 मई 2022 के बीच 4.87 करोड़ जमा हुए थे।इसमें भगवान भगत के खाते से एक लाख रुपये, भगवान स्टोन वर्क्स के खाते से 45 लाख 14 हजार 299 रुपये व भगवान स्टोन व मिनरल्स के खाते से 20 लाख जमा व दो करोड़, 32 लाख 95 हजार 420 रुपये की निकासी का प्रमाण मिला है।भगवान भगत अपने ग्राहक को पत्थर बेचता था, जिसके रुपये पंकज मिश्रा के उक्त खाते में जमा होते थे। छानबीन में पता चला कि पंकज मिश्रा ने भगवान भगत के साथ मिलकर इलिगल माइनिंग किया।

पंकज मिश्रा के निर्देश पर टिंकल भगत कर रहा था इलिगल माइनिंग
ईडी के इन्वेस्टिगेशन में यह स्पष्ट हुआ है कि साहिबगंज के मंदरो ब्लॉकके मुंडली मौजा स्थित माइंस में पंकज मिश्रा के निर्देश पर बिना लीज के ही टिंकल भगत इलिगल माइनिंग कर रहा था। उसने पत्थर बिक्री के एवज में पंकज मिश्रा को लगभग 40 से 45 लाख रुपये का पमेंट किया था।