झारखंड: पलामू में बिजनसमैन से मांगी 50 लाख की रंगदारी, दिनदहाड़े हवाई फायरिंग कर फैलाया दहशत

झारखंड के पलामू जिले के हैदरनगर पुलिस स्टेशन एरिया के रेलवे गुमटी के समीप मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो क्रिमिनलों ने व्यवसायी की दुकान पर हवाई फायरिंग की। क्रिमिनलों ने दो व्यवसायी भाइयों के नाम 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग पर्चा फेक कर की है।

झारखंड: पलामू में बिजनसमैन से मांगी 50 लाख की रंगदारी, दिनदहाड़े हवाई फायरिंग कर फैलाया दहशत

पलामू। झारखंड के पलामू जिले के हैदरनगर पुलिस स्टेशन एरिया के रेलवे गुमटी के समीप मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो क्रिमिनलों ने व्यवसायी की दुकान पर हवाई फायरिंग की। क्रिमिनलों ने दो व्यवसायी भाइयों के नाम 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग पर्चा फेक कर की है।

यह भी पढ़ें:बिहार: पटना में रिटायर्ड DSP को बदमाशों ने पीटा, पुलिस स्टेशन के मुंशी कहा आपस में कर लें सुलह

बिटू सिंह ने ली घटना की जिम्मेदारी

दोनों क्रिमिनल हवा में पिस्टल लहराते हुए भाग निकले। इस घटना से व्यवसायियों में दहशत का माहौल है। क्रिमिनलों ने  हैदरनगर बाजार से रेलवे गुमटी जाने वाले मेन रोड पर व्यवसायी अनिल लाल अग्रवाल व सुनील लाल अग्रवाल की सीमेंट दुकान के पास हवाई फायरिंग की। इसके बाद चार पर्चा फेंक भाग गये। पर्चा में दोनों व्यवसायी भाइयों से 50-50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई है। पुलिस को सूचना देने पर अंजाम भुगतने की बात लिखी है। घटना की जिम्मेदारी बिटू सिंह ने ली है।

घटना के बाद व्यवसायी भाइयों ने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की। सीसीटीवी खंगाला गया है। बताया जाता है कि क्रिमिन बाजार की ओर से आकर फायरिंग की और पर्चा फेंक चलते बने। क्रिमिनलों की फोटो सीसीटीवी में कैद हो गई है। थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा ने दोनों व्यवसाई भाईयों से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली।