Jharkhand: लातेहार में सर्च ऑपरेशन के दौरान CRPF को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में आर्म्स व कारतूस बरामद

झारखंड के लातेहार जिले में CRPF को सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता मिली है। CRPF टीम बड़ी संख्य में आर्म्स और कारतूस बरामद किये हैं।

Jharkhand: लातेहार में सर्च ऑपरेशन के दौरान CRPF को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में आर्म्स व कारतूस बरामद

लातेहार। झारखंड के लातेहार जिले में CRPF को सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता मिली है। CRPF टीम बड़ी संख्य में आर्म्स और कारतूस बरामद किये हैं।

यह भी पढ़ें:Jharkhand Land Scam Case: ED की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, रांची जमीन घोटाला मामले में एक साथ आरेस्ट


CRPF 214वीं बटालियन के कमाडेंट केडी जोशी के निर्देश पर जी/कंपनी क्यूएटी व लातेहार जिला पुलिस द्वारा गारू पुलिस स्टेशन थाना के साल्वेग्राम के घने जंगलों में के ज्वाइंट सर्चऑपरेशन चलाया गया। सर्च ऑपरेशन का नेतृत्व  डिप्टी कमांडेंट संदीप कुमार शर्मा, व असिस्टेंट कमांडेंट सुरिंद्र कुमार ने किया। सर्च ऑपरेशन दौरान जवानों ने बूढ़ा पहाड़की तलहटी में नक्सलियों के द्वारा छुपाकर रखे आर्म्स व कारतूस बरामद किये।
सर्च ऑपरेशन में मिले आर्म्स
CRPF के सर्च ऑपरेशन में 12 बोर की डबल बैरल राइफल, दो देशी कट्टा, दो वॉकी-टॉकी, 7.62 एमएम की एक गोली, 5.56 एमएम की 10 गोलियां, 7.62×39 एमएम की 30 गोली, 5.56 एमएम इंसास एमएमजी मैगजीन के अलावा विभिन्न आकार के आइइडी स्प्लिंटर नट-बोल्ट बरामद किये गये हैं।

बूढ़ा पहाड़ छोड़कर भाग गये नक्सली, छुपाये हैं आर्म्स
पुलिसिया कार्रवाई के डर से नक्सली गारू व बूढ़ा पहाड़ छोड़कर पलायन कर चुके हैं। नक्सली अपने आर्म्स व अन्य असलहा घने जंगलों में छुपाकर रखे हैं। CRPF व जिला पुलिस द्वारा लगातार इन जंगलों में सर्चऑपरेशन चलाया जा रहा है।