झारखंड: बीजेपी व आजसू मिलकर लड़ेंगे दुमका व बेरमो उपचुनाव, तय होगा साझा चुनावी कार्यक्रम

बीजेपी व आजसू पार्टी दुमका तथा बेरमो उपचुनाव मिलकर लड़ेगी। दोनों पार्टी आगे भी एनडीए गठबंधन के रूप में साझा कार्यक्रम तय करेगी।

झारखंड: बीजेपी व  आजसू मिलकर लड़ेंगे दुमका व बेरमो उपचुनाव, तय होगा साझा चुनावी कार्यक्रम
  • बीजेपी व आजसू की ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेस
  • संयुक्त संचालन समिति भी काम करेगी

रांची।बीजेपी व आजसू पार्टी दुमका तथा बेरमो उपचुनाव मिलकर लड़ेगी। दोनों पार्टी आगे भी एनडीए गठबंधन के रूप में साझा कार्यक्रम तय करेगी। रांची में आजसू कार्यालय में सोमवार आयोजित दोनों दलों की ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेस में बीजेपी प्रसिडेंट दीपक प्रकाश ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में दोनों दल मिलकर न केवल एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में मजबूती से चुनाव प्रचार करेंगे बल्कि संयुक्त संचालन समिति भी काम करेगी। उपचुनाव में जदयू और लोजपा का भी समर्थन मिला है। 
एक्स सीएमसह बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उपचुनाव परिवारवाद बनाम लोकतंत्र के अलावा वर्तमान सरकार की नाकामियों के मुद्दे को लेकर लड़ा जायेगा।लुटेरी सरकार को उखाड़ फेंकने की शुरुआत यहीं से होगी। आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने आरोप लगाया कि 10 माह में झारखंड  सरकार अपनी प्राथमिकता तक तय नहीं कर पाई है। चुनावी वादों पर एक कदम भी आगे नहीं चली है। मौके पर गिरिडीह एमपी चंद्रप्रकाश चौधरी तथा बेरमो से एनडीए कैंडिडेट योगेश्वर महतो बाटुल भी उपस्थित थे।

उपचुनाव में बीजेपी झोकेंगी पूरी ताकत 
बीजेपी नेदुमका व बेरमो विधानसभा उपचुनाव में पूरी ताकत झोंकने व महागठबंधन को पछाड़ने की रणनीति बनायी है। बीजेपी की म में तीन एक्स सीएम, 12 एमपी और 25 एमएलए हैं। बीजेपी ने  सत्ताधारी गठबंधन को घेरने के लिए टीम तैयार की है। बेरमो में कैंडिडेट के समर्थन के लिए 12 एमएलए, पांच एमपी व तीन एक्स सीएम को आवश्यकता अनुसार समय देने के लिए कार्यक्रम बनाया गया है। बोकारो जिले के लीडरों को पांच-पांच बूथ की जवाबदेही दी गई है। पार्टी ने कुल 468 बूथों के लिए 98 शक्ति केन्द्र बनाया है। प्रत्येक शक्ति केन्द्र के लिए जिला लेवल के एक बीजेपी लीडरको पूरी देखरेख की जिम्मेवारी दी जा रही है। एमपी सीपी चौधरी खुद आजसू के कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ पर तैनात करने एवं समन्वय स्थापित करने के लिए मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इस बीच गोमिया विधानसभा के सीमावर्ती बूथों के लिए गोमिया एमएलए डॉ. लंबोदर महतो को जिम्मेवारी दी गई है। एक्स सीएम बाबू लाल मरांडी ने मुखिया संघ के अध्यक्ष मंतोष सोरेन  व जय नारायण मरांडी को आदिवासी गांवों के वोट को एकजुट करने की जवाबदेही दी है। 

बेरमो में एमपी व एमएलए करेंगे कैंप

अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष सह चंदनकियारी एमएलए अमर बाउरी, बोकारो एमएलए बिरंची नारायण, भवनाथपुर एमएलए भानू प्रताप शाही , बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो, मांडू एमएलए जय प्रकाश भाई पटेल, कोडरमा एमएलए डॉ. नीरा यादव , धनबाद एमएलए राज सिन्हा, हजारीबाग एमएलए मनीष जायसवाल एरिया में  कैंप करेंगे। एमपी अनपूर्णा देवी , जयंत सिन्हा, सुनील सिंह , पीएन सिंह को भी अधिक से अधिक समय बेरमो में देने के लिए कहा गया है। बाबू लाल मरांडी, अर्जुन मुंडा तथा रघुवर दास की दो-दो सभा बेरमो में हो सकती है।