जम्मू-कश्मीर: आर्मी ने नौ एनकाउंटर में 13 आतंकी मारे, छह दिन से चल रहे एनकाउंटर में अब तक नौ सैनिक शहीद

जम्मू-कश्मीर के पंपोर में सुरक्षाबलों ने शनिवार को एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए दहशतगर्दों की पहचान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा उमर मुस्ताक खांडे और शाहीद बशीर के तौर पर हुई है। ये आतंकी बघाट में दो पुलिसकर्मियों (SgCT मोहम्मद यूसुफ और Ct सुहैल आह) की मर्डर समेत अन्य आतंकी गतिविधियों का भी हिस्सा रहा है। इनके पास से आर्म्स और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।

जम्मू-कश्मीर: आर्मी ने नौ एनकाउंटर में 13 आतंकी मारे, छह दिन से चल रहे एनकाउंटर में अब तक नौ सैनिक शहीद

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पंपोर में सुरक्षाबलों ने शनिवार को एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए दहशतगर्दों की पहचान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा उमर मुस्ताक खांडे और शाहीद बशीर के तौर पर हुई है। ये आतंकी बघाट में दो पुलिसकर्मियों (SgCT मोहम्मद यूसुफ और Ct सुहैल आह) की मर्डर समेत अन्य आतंकी गतिविधियों का भी हिस्सा रहा है। इनके पास से आर्म्स और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।

शाहरुख के बेटे आर्यन खान ने किया गरीबों की मदद करने का वादा, NCB से कहा- 'कुछ ऐसा करूंगा, जिससे आपको मुझ पर गर्व होगा'

कश्मीर के IGP विजय कुमार ने बताया कि नागरिकों मर्डर के बाद नौ एनकाउंटर में 13 आतंकवादी मारे गये हैं। श्रीनगर में पांच में से तीन आतंकवादियों को हमने 24 घंटे से भी कम समय में ढेर कर दिया है। उन्होंने कहा कि सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। बचे दो दहशतगर्दों को भी जल्द ही मार गिरायेंगे।

पुंछ में 11 अक्टूबर को JCO समेत पांच जवान शहीद
आतंकवादियों ने पुंछ के सुरनकोट वन में 11 अक्टूबर को पेट्रोलिंग टीम पर हमला कर दिया। इसमें एक JCO समेत आर्मी के पांच जवान शहीद हो गये, जब दिया था। राजौरी के थानामंडी जंगल में फरार आतंकवादियों और सेना के तलाश दल के बीच मुठभेड़ हुई थी।जम्मू-कश्मीर के राजौरी-पुंछ जिलों की सीमा पर घने जंगल में पिछले छह दिन से चल रहे एनकाउंटर में दो और सैनिक शहीद हो गये हैं। शनिवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान एक जेसीओ सहित दो सैनिकों के शव मिले। छह दिन से चल रहे इस एनकाउंटर में अब तक नौ सैनिक सर्वोच्च बलिदान कर चुके हैं। इनमें दो जेसीओ शामिल हैं।

पुंछ के सुरनकोट जंगल में यह एनकाउंटर सोमवार को शुरू हुआ था, जो बाद में राजौरी के थानामंडी से पुंछ के मेंढर तक फैल गया। एक जेसीओ और एक जवान का शव मेंढर के नार खास वन क्षेत्र में उस स्थान के पास से मिले जहां गुरुवार को आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर हुई थी। इस दौरान जान गंवाने वाले जवानों की संख्या अब बढ़कर चार हो गई है। इससे पहले राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी और योगंबर सिंह की नार खास वन में आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर में शहीद होने की पुष्टि हुई थी। इसी इलाके में चार दिन पहले सेना के पांच जवान शहीद हो गये थे। पुंछ जिले में मेंढर सब डिवीजन के नर खास फॉरेस्ट में चल रहे काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन में 14 अक्टूबर की शाम सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें एक सैनिक और एक JCO घायल हो गये। अभी वहां पर ऑपरेशन जारी है।