Ind vs NZ T20: इंडिया ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया, टी20 सीरीज पर किया कब्जा

इंडियन क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला। इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा ने टास जीतकर इस मैच में पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाये। इंडिया को  जीत के लिए 154 रन का टारगेट दिया।

Ind vs NZ T20: इंडिया ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया, टी20 सीरीज पर किया कब्जा

रांची। इंडियन क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला। इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा ने टास जीतकर इस मैच में पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाये। इंडिया को  जीत के लिए 154 रन का टारगेट दिया।

धनबाद: धनसार थानेदार लाइन क्लोज, बंगला भाषी संगठन के पदाधिकारियों के साथ मारपीट गाली-गलौज करने का आरोप

इसके जवाब में भारत ने दूसरी पारी में रोहित शर्मा और केएल राहुल की हाफ सेंचुरी दम पर 17.2 ओवर में तीन विकेट पर 155 रन बनाते हुए सात विकेट से जीत दर्ज की।रिषभ पंत ने छक्का लगाकर इस मैच में जीत हासिल की। रांची में ये इंडियाका तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच था। इंडिया ने इस मैदान पर जीत की हैट्रिक भी पूरी की। दूसरे मैच में जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त के साथ सीरीज पर भी अपना कब्जा कर लिया।

इंडियन पारी, केएल राहुल व कप्तान रोहित शर्मा की फिफ्टी

केएल राहुल ने एडम मिल्ने की बॉल पर छक्का लगाकर अपना 16वां हाफ सेंचुरी पूरा किया। उन्होंने 40 बॉल में 50 रन बनाये। उन्होंने 49 बॉल पर दो श छक्के व छह चौकों की मदद से 65 रन की पारी खेली। रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 117 रन की सेंचुरी पार्टनपशीप की। केएल राहुल को टिम साउथी ने कैच आउट करवाया। रोहित शर्मा ने भी 35 बॉल पर छक्का लगाते हुए अपना हाफ सेंचुरी पूरा किया। मैच में 36 बॉल पर पांच छक्के और एक चौके की मदद से 55 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा को भी टिम साउथी ने ही आउट किया। साउथी की बॉल पर ही एक रन बनाकर सूर्यकुमार यादव आउट हुए। इसके बाद वेंकटेश अय्यर और रिषभ पंत ने नाबाद 12-12 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। टिम साउथी ने इस मैच में तीन विकेट लिए।

 न्यूजीलैंड ने बनाये 153 रन

 न्यूजीलैंड की पारी का पहला विकेट गप्टिल के तौर पर गिरा। वह 31 रन बनाकर दीपक चाहर की बॉल पर आउट हो गये। चैपमैन को अक्षर पटेल ने 21 रन के स्कोर पर कैच आउट करवा दिया। टी20 डेब्यू कर रहे हर्षल पटेल ने 31 रन से स्कोर पर डैरिल मिचेल को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करवा अपना पहला विकेट हासिल किया। कीवी टीम का चौथा विकेट साइफर्ट के तौर पर गिरा।उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने 13 रन पर आउट कर दिया। हर्षल पटेल ने ग्लेन फिलिप्स को 34 रन के स्कोर पर रितुराज गायकवाड़ के हाथों कैच आउट करवा दिया। भुवी ने नीशम को तीन रन पर आउट करते हुए भारत को छठी सफलता दिलाई। एडम मिल्ने पांच रन जबकि सैंटनर आठ रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से हर्षल पटेल ने दो जबकि भुवी, दीपक चाहर, अक्षर और अश्विन को एक-एक सफलता मिली।