24 मार्च से चलेगी रक्सौल से हैदराबाद के बीच होली स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नंबर 07040 और ट्रेन नंबर 07039 पूरी तरह रिजर्व होगी

रेलवे बोर्ड ने रक्सौल से हैदराबाद के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ट्रेन नंबर 07040 और ट्रेन नंबर 07039 पूरी तरह रिजर्व होगी। ट्रेन नंबर 07040 हैदराबाद - रक्सौल फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 24 मार्च बुधवार को हैदराबाद से चलेगी।

24 मार्च से चलेगी रक्सौल से हैदराबाद के बीच होली स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नंबर 07040 और ट्रेन नंबर 07039 पूरी तरह रिजर्व होगी

रांची। रेलवे बोर्ड ने रक्सौल से हैदराबाद के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ट्रेन नंबर 07040 और ट्रेन नंबर 07039 पूरी तरह रिजर्व होगी।
ट्रेन नंबर 07040 हैदराबाद - रक्सौल फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिनांक 24 मार्च बुधवार को हैदराबाद से चलेगी। ये ट्रेन केवल एक ट्रिप चलेगी। ट्रेन संख्या 07039 रक्सौल हैदराबाद फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 31 मार्च बुधवार को रक्सौल से चलेगी।

हैदराबाद से रात 9:40 पर खुलेगी

हैदराबाद बुधवार 21:40 बजे खुलेगी, नागपुर आगमन 07:50 बजे प्रस्थान 07:55 बजे, बिलासपुर आगमन 14:30 बजे प्रस्थान 14:45 बजे, राउरकेला आगमन 19:25 बजे प्रस्थान 19:40 बजे, रांची आगमन 22:45 बजे प्रस्थान 23:00 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 01:40 बजे प्रस्थान 01:50 बजे, धनबाद आगमन 03:45 बजे प्रस्थान 03:50 बजे, बरौनी आगमन 10:40 बजे प्रस्थान 11:10 बजे, दरभंगा आगमन 13:22 बजे प्रस्थान 13:30 बजे एवं रक्सौल आगमन शुक्रवार 16:50 बजे होगा।

सुबह 3:25 बजे रक्सौल से रवाना होगी 

रक्सौल से बुधवार 03:25 बजे खुलेगी, दरभंगा आगमन 06:45 बजे प्रस्थान 06:55 बजे, बरौनी आगमन 09:20 बजे प्रस्थान 09:40 बजे, धनबाद आगमन 16:15 बजे प्रस्थान 16:20 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 18:20 बजे प्रस्थान 18:30 बजे, रांची आगमन 20:55 बजे प्रस्थान 21:10 बजे, राउरकेला आगमन 00:02 बजे प्रस्थान 00:10 बजे, बिलासपुर आगमन 04:50 बजे प्रस्थान 05:05 बजे, नागपुर आगमन 11:30 बजे प्रस्थान 11:40 बजे एवं हैदराबाद आगमन गुरुवार 22:15 बजे होगा।
होली स्पेशन में 22 कोच 

इन ट्रेनों में एसएलआर के 02 कोच, जेनरल क्लास के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 12 कोच, एसी 3 टियर के 04 कोच, कुल 22 कोच होंगे |

एक जुलाई तक चलेगी हटिया-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

रेलवे बोर्ड ने हटिया गोरखपुर स्पेशल ट्रेन को अवधि विस्तार दे दिया है। अब यह ट्रेन एक जुलाई तक चलेगी। इसी तरह गोरखपुर हटिया स्पेशल ट्रेन 30 जून तक चलेगी।