धनबाद:21 व 22 मई को जोड़ाफाटक सहित तीन हॉटस्पॉट में होगी इंटेनसिव टेस्टिंग
वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में लोगों को संक्रमण से बचाने एवं मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने 21 व 22 मई 2021 को जोड़ाफाटक, मास्टर पाड़ा तथा कार्मल स्कूल के पीछे इंटेनसिव टेस्टिंग करने का निर्देश दिया है।
- ब्लॉक में बनेंगे 25 आइसोलेशन सेंटर
- गिरिडीह, बोकारो से आने वाले और इलाज के लिए जाने वाले गवर्नमेंट व प्राइवेट हॉस्पीटलों को पेसेंट की सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश
- ई-पास, मास्क चेकिंग अभियान में 37 लोगों से वसूला गया 20 हजार से अधिक जुर्माना
धनबाद।वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में लोगों को संक्रमण से बचाने एवं मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने 21 व 22 मई 2021 को जोड़ाफाटक, मास्टर पाड़ा तथा कार्मल स्कूल के पीछे इंटेनसिव टेस्टिंग करने का निर्देश दिया है।
इस संबंध में डीसी ने कहा कि मृत्यु दर की मैपिंग कर वलनरेबल एरिया को चिन्हित किया गया है। कोरोना की दूसरी लहर की मारक क्षमता पूर्व से अधिक है और संक्रमण के कारण मृत्यु दर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसलिए उपरोक्त क्षेत्रों में 21 व 22 मई को इंटेनसिव टेस्टिंग की जायेगी।
टीम में मजिस्ट्रेट एवं वरीय सुपरवाइजर को निर्देश दिया है कि कम से कम क्षेत्र के 500 से अधिक लोगों की जांच करेंगे। लोगों को जांच के लिए प्रेरित करने के लिए कोरोना जांच की उपयोगिता भी बतायेंगे।टीम द्वारा परिवार के सदस्य, सोसायटी के अध्यक्ष या सचिव का सहयोग लेकर यह सुनिश्चित करेंगे कि अधिक से अधिक लोग जांच में भाग ले।
300 ऑक्सीजन फ्लो मीटर सप्लाई करने का निर्देश
एक अन्य निर्देश में उपायुक्त ने रांची के एएनए मार्केटिंग को 27 मई तक 300 ऑक्सीजन फ्लो मीटर सप्लाई करने का निर्देश दिया है।
ब्लॉक में बनेंगे 25 आइसोलेशन सेंटर
जिले के विभिन्न प्रखंडों में अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों तथा प्रखंड के संक्रमित लोगों के इलाज के लिए 25 आइसोलेशन केंद्र बनाए जायेंगे।इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न प्रखंडों में अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिक तथा प्रखंड के संक्रमित व्यक्तियों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए आइसोलेशन केंद्र बनाए जाएंगे। सभी आइसोलेशन केंद्रों में मूलभूत बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
*एग्यारकुंड* प्रखंड में बीपी नियोगी हॉस्पिटल, नंदलाल इंस्टिट्यूट, मिडिल स्कूल मैथन, *झरिया* में विवाह भवन नुनूडीह, *टुंडी* में पीएचसी दुबराजपुर, पीएचसी टुंडी पुराना भवन, कस्तूरबा बालिका विद्यालय, *गोविंदपुर* में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बागसुमा, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खरकाबाद, विश्वेसरैया आईटीआई देवली, *बलियापुर* में बीबीएम कॉलेज, झारखंड पब्लिक स्कूल, बलियापुर आईटीआई, *धनबाद* राजकीयकृत मध्य विद्यालय मुनीडीह, *तोपचांची* एपीएचसी गोमो, अपग्रेड हाई स्कूल हरिहरपुर, टीएपी हाई स्कूल मनटांड, एपीएचसी रोवन, *पूर्वी टुंडी* बिनोद बिहारी महतो स्मारक इंटर कॉलेज, *कलियासोल* हाई स्कूल सालुकचपड़ा, जागृति हाई स्कूल खोखरापहाड़ी, *बाघमारा* बीसीसीएल हॉस्पिटल डुमरा, महुदा कॉलेज, सीएचसी राजगंज, *निरसा* पीएससी बेनागोरिया में आइसोलेशन सेंटर बनाए जायेंगे।
गिरिडीह, बोकारो से आने वाले और इलाज के लिए जाने वाले गवर्नमेंट व प्राइवेट हॉस्पीटलों को पेसेंट की सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश
डीसी सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने जिले के सभी डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर तथा निजी अस्पतालों को गिरिडीह एवं बोकारो से कोरोना का इलाज कराने धनबाद आने वाले मरीजों की सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।उन्होंने सभी अस्पतालों से कहा है कि वे अपने यहां गिरिडीह एवं बोकारो से आने वाले संक्रमित मरीजों तथा धनबाद से गिरिडीह एवं बोकारो जाने वाले संक्रमित मरीजों की सूचना प्रतिदिन आईडीएसपी सेल धनबाद को उपलब्ध कराएंगे।
ई-पास, मास्क चेकिंग अभियान में 37 लोगों से वसूला गया 20 हजार से अधिक जुर्माना
ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व गुरुवार श्रमिक चौक सहित विभिन्न थाना क्षेत्र व चौक चौराहों पर ई-पास, मास्क इत्यादि को लेकर सघन जांच अभियान चलाया गया।ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि आज श्रमिक चौक, रणधीर वर्मा चौक, सिटी सेंटर सहित विभिन्न थाना क्षेत्र व चौक चौराहों पर जिला यातायात पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया।अभियान के तहत राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुसार वाहन चालकों का ई-पास, मास्क इत्यादि की जांच की गई।जांच के क्रम में बिना ई-पास के 11, बिना मास्क के 23, एमवी एक्ट उल्लंघन के 3 सहित 37 लोगों से ₹20800 जुर्माना वसूला गया। उन्होंने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा।