Dhanbad : CISF की BCCL में कांस्टेबल की नौकरी के नाम पर जालसाजी, दो युवक को मिला फर्जी Appointment लेटर

CISF की BCCL में यूनिट में कांस्टेबल की नौकरी के नाम पर जालसाजी का खुलासा हुआ है। राजस्थान व उत्तर प्रदेश के, दो युवक को मिला फर्जी Appointmenलेटर दी गयी है। इस जालसाजी की सूचना मिलते ही सीआइएसएफ की बीसीसीएल यूनिट ने एसएसपी को पत्र लिखकर मामले की डिटेल जांच का आग्रह किया है। 

Dhanbad : CISF की BCCL में कांस्टेबल की नौकरी के नाम पर जालसाजी, दो युवक को मिला फर्जी Appointment लेटर
  • एसएसपी व पुलिस से की गयी कंपलेन

धनबाद। CISF की BCCL में यूनिट में कांस्टेबल की नौकरी के नाम पर जालसाजी का खुलासा हुआ है। राजस्थान व उत्तर प्रदेश के, दो युवक को मिला फर्जी Appointmentलेटर दी गयी है। इस जालसाजी की सूचना मिलते ही सीआइएसएफ की बीसीसीएल यूनिट ने एसएसपी को पत्र लिखकर मामले की डिटेल जांच का आग्रह किया है। 

यह भी पढ़ें:Bihar: BJP के मोर्चा पदाधिकारियों व प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी, भारतेंदु युवा धर्मशीला महिला मोर्चा की प्रसिडेंट बनी
सीआइएसएफ ने की ओर से मामले की डिटेल जांच शुरू कर दी गयी है। सीआइएसएफ के सीनीयर ऑफिसर्स को वाट्सएप से इस फर्जी Appointment की सूचना मिली।  इस फर्जी Appointment लेटर की जांच में पाया गया कि उसमें सीनियर कमांडेट सह चेयरमैन डोजियर स्क्रूटनी बोर्ड (सीटी-जीडी, सीआइएसएफ, यूनिट बीसीसीएल) वीपी मिश्रा का फर्जी साइन है। हलांकि सीआइएसएफ की बहाली की किसी भी बोर्ड में अब तक वीपी मिश्रा नाम का कोई भी अफसर कभी चेयरमैन नहीं रहा है। वीपी मिश्रा नाम का यहां कोई अफसर भी नहीं है।

राजस्थान व उत्तर प्रदेश के दो युवक का Appointment लेटर
राजस्थान व उत्तर प्रदेश के दो युवकों के नाम 12 अगस्त 2023 की डेट में Appointment लेटर जारी किया गया है। इस Appointmentलेटर पर धनबाद बीसीसीएल, सीआइएसएफ यूनिट के स्टांप लगा हुआ है। सीआइएसएफ सोर्सेज का कहना है कि कुछ अन्य राज्यों के युवाओं के नाम भी ऐसा ही फर्जी Appointment लेटर जारी किया गया है। सीआइएसएफ बीसीसीएल यूनिट को जांच के क्रम में में मिले दो Appointment लेटर सुरेंद्र यादव, पिता पूरनमल यादव, जयपुर (राजस्थान) और श्याम राम, पिता राम बहादुर यादव, गोंडा (उत्त प्रदेश) के नाम से जारी किया गया है।

असली Appointmentलेटर की तरह है फर्जी लेटर 
बताया जाता है कि फर्जी एप्वाइंटमेट लेटर बिलकुल सीआइएसएफ केAppointment लेटर की तरह है। इसमें कैंडिडेट को निर्देश दिया गया है कि वो आरटीसी सीआइएसएफ, अराकोणम, तमिलनाडु ट्रेनिंग सेंटर में ज्वाइन करें। दो साल के प्रोवेशन के बाद उनकी सेवा की संपुष्टि होगी। इसपे स्केल 21700-69100 रुपया दर्शाया गया है।