धनबाद: सात पुराने भवन की मरम्मत कर अर्बन वैलनेस हेल्थ सेंटर बनाने के लिए DMC ने निकाला टेंडर

धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन 22.5 करोड़ रुपये की लागत से 30 अर्बन वेलनेस हेल्थ सेंटर बनायेगा। डीएमसी की ओर से सात पुराने भवन में हेल्थ सेंटर बनाने के लिए मरम्मत कार्य का टेंडर निकाल दिया गया। इस पर एक करोड़ 54 लाख 50 हजार खर्च होंगे। 

धनबाद: सात पुराने भवन की मरम्मत कर अर्बन वैलनेस हेल्थ सेंटर बनाने के लिए DMC ने निकाला टेंडर
धनबाद। धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन 22.5 करोड़ रुपये की लागत से 30 अर्बन वेलनेस हेल्थ सेंटर बनायेगा। डीएमसी की ओर से सात पुराने भवन में हेल्थ सेंटर बनाने के लिए मरम्मत कार्य का टेंडर निकाल दिया गया। इस पर एक करोड़ 54 लाख 50 हजार खर्च होंगे। 
चार सेंटर पर 24 लाख तो शेष पर 20 लाख रुपये खर्च किये जायेंगें 90 दिन के अंदर कार्य पूरा करना होगा। 21 अक्टूबर दोपहर तीन बजे तक ऑनलाइन टेंडर डाला जा सकेगा। 22 अक्टूबर को सुबह 11 बजे टेंडर खोली जायेगी। इससे पहले पिछले माह ही नौ पुराने भवनों में हेल्थ सेंटर बनाने को लेकर मरम्मत कार्य के लिए दो करोड़ 23 लाख रुपये का टेंडर निकाला गया था। इस तरह कुल 16 अर्बन हेल्थ वैलनेस सेंटर बनाने की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नया निर्माण न कराते हुए नगर निगम अपने पुराने भवनों को मरम्मत कर हेल्थ सेंटर के रूप में तब्दील करने जा रहा है। प्रत्येक हेल्थ सेंटर पर मरम्मत के लिए 20 से 24 लाख हजार रुपये खर्च किए जायेंगे।
 जिन भवन को मरम्मत कर बनाया जाएगा हेल्थ सेंटर
सामुदायिक भवन छाताबाद, फुटबॉल ग्राउंड
सामुदायिक भवन चंदौरबांध तेतुलमारी
पुराना पंचायत भवन कनकनी हनुमान बाजार
पुराना पंचायत भवन कच्छी बलिहारी महतो टोला
सामुदायिक भवन लहरा मंदिर गोधर
पुराना पंचायत भवन पांडरपाला
पुराना स्कूल भवन मांझी बस्ती डिगवाडीह
सामुदायिक भवन जियलगोरा
पुराना स्कूल भवन बागडिगी बरारी
सामुदायिक भवन गोविंदपुर
लकड़का बस्ती पंचायत भवन
सामुदायिक भवन बी ब्लॉक नियर हाई स्कूल
 सामुदायिक भवन लाहबनी
सामुदायिक भवन खरनागढ़ा
सामुदायिक भवन सिमलडीह तेलीपाड़ा
सामुदायिक भवन सहना पहाड़ी
टेली मेडिसीन की भी मिलेगी सुविधा
सेंटर की नोडल अफसर व सहायक नगर आयुक्त कंचन कुमारी भदोलिया ने बताया कि प्रत्येक 10 हजार की आबादी पर एक वेलनेस सेंटर होगा। यहां टेंडर पर डॉक्टर्स रखें जायेंगे। पेसेंट को दवाइयां भी मिलेंगी। 30 सेंटर के लिए 22 करोड़ रुपये धनबाद नगर निगम को मिला है। कोविड के दौरान जिस तरह से पेसेंट को घर बैठे टेली मेडिसीन मिली थी, ठीक उसी तरह यहां भी टेली मेडिसीन की भी सुविधा मिलेगी। एक्सरे रिपोर्ट देखने के लिए भी मशीन लगाई जायेंगी। सेंटर की देखरेख एवं निरीक्षण नगर निगम करेगा।
अर्बन वेलनेस हेल्थ सेंटर का स्वरूप
एक मेडिकल आफिसर, एक नर्स, एक गार्ड, दो अतिरिक्त स्टाफ।
मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य के साथ-साथ रिप्रोडक्टिव मैटरनल नियोनेटल चाइल्ड हेल्थ एंड एडोल्सेंट (आरएमएनसीएच) के साथ ही विभिन्न रोग की स्क्रीनिंग होगी।
एक सेंटर पर एक चिकित्सक की नियुक्त होगी। यह निर्धारित समय से खुलेगा।