Dhanbad: हाइ स्पीड कार चला रही सेंट्रल हॉस्पिटल की क्लर्क ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, कोमा में है जख्मी 

कोयला राजधानी धनबाद टाउन के जगजीवन नगर में विगत तीन फरवरी को सेंट्रल हॉस्पिटल गेट के सामने एक कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। स्कूटी (JH 10 BC 7915) सवार पर्ल एक्जोटिका अपार्टमेंट निवासी नंदकिशोर सिंह ( 60 साल) गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। नंद किशोर का अशर्फी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। नंदकिशोर अभी कोमा में है।  उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।

Dhanbad: हाइ स्पीड कार चला रही सेंट्रल हॉस्पिटल की क्लर्क ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, कोमा में है जख्मी 

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद टाउन के जगजीवन नगर में विगत तीन फरवरी को सेंट्रल हॉस्पिटल गेट के सामने एक कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। स्कूटी (JH 10 BC 7915) सवार पर्ल एक्जोटिका अपार्टमेंट निवासी नंदकिशोर सिंह ( 60 साल) गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। नंद किशोर का अशर्फी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। नंदकिशोर अभी कोमा में है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।

यह भी पढ़ें:Dhanbad: प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय हुई तो युवक ने वीडियो कॉल कर लगा ली फांसी 
नंद किशोर को सिर में गहरी चोट आने की वजह से एक हिस्से को खोलकर निकाला गया है। उनके सिर में ब्लड क्लॉट हो गया है जिसका फिलहाल इलाज चल रहा है। इनकी हालत काफी नाज़ुक है। वैगन आर ( JH 10 AP 6315) से नंद किशोर के स्कूटी में धक्का लगी थी। कार को सेंट्रल हॉस्पिटल की में कार्यरत क्लर्क अंजना मनीषा सिंह चला रही थी। नंदकिशोर सिंह अपनी स्कूटी से सेंट्रल हॉस्पिटल मेन गेट के पास से गुजर रहे थे। क्लर्क अंजना मनीषा सिंह अपनी वैगन आर कार का संतुलन खो दिया। संतुलन बिगड़ने की वजह से उन्होंने आगे जा रहे नंदकिशोर की स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद गिरने से स्कूटी सवार नंद किशोर गंभीर रुप से  रूप से घायल हो गये। मौके पर मौजूद लोगों का आरोप है की अंजना मनीषा सिंह अपनी कार बहुत हाइ स्पीड में चला रही थी।
कार द्वारा स्कूटी को टक्कर मारे जाने के मामले में सरायढेला पुलिस स्टेशन में FIR रजिस्टर्ड हुआ है। नंदकिशोर सिंह अपनी फैमिली में इकलौते मेल पर्सन है। घर में उनके अलावा उनकी दो बेटियां और वाइफ है।