धनबाद ब्लू ने जीता डीसीए चैलेंजर ट्रॉफी टी-20 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब 

धनबाद ब्लू ने डीसीए चैलेंजर ट्रॉफी टी-20 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। रविवार को सीसीडब्ल्यूओ मैदान में खेले गए रोमांचक फाइनल में धनबाद ब्लू की टीम ने धनबाद रेड को पांच रन से हरा दिया। वूमैन ऑफ द फाइनल रेड की सुप्रिया सलोनी रहीं।

धनबाद ब्लू ने जीता डीसीए चैलेंजर ट्रॉफी टी-20 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब 

धनबाद। धनबाद ब्लू ने डीसीए चैलेंजर ट्रॉफी टी-20 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। रविवार को सीसीडब्ल्यूओ मैदान में खेले गए रोमांचक फाइनल में धनबाद ब्लू की टीम ने धनबाद रेड को पांच रन से हरा दिया। वूमैन ऑफ द फाइनल रेड की सुप्रिया सलोनी रहीं।
टॉस रेड ने जीता और पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। धनबाद ब्लू ने दुर्गा मुर्मू के 30, पुष्पा महतो के 13, उर्मिला कुमारी के 11 और बबली राज के नाबाद 10 रन की मदद से नौ विकेट पर 111 रन बनाये। रूमा महतो ने 14 पर दो व सुनीता कुमारी मुर्मू ने 11 पर दो विकेट हासिल किए। सुप्रिया सलोनी व अंकिता मौर्या एक-एक विकेट मिला।जबाव में रेड की टीम निर्धारित ओवर में तीन विकेट पर 106 रन ही बना सकी। सुप्रिया सलोनी ने 44 नाबाद, सुनीता कुमारी ने 25 और रूमा महतो ने 11 रन बनाए। बबली राज ने 30 पर दो और अपूर्वा कुमारी ने 15 पर एक विकेट चटकाए।
पुरस्कार वितरण समारोह में चीफ गेस्ट सीएसआइआर-सिंफर महिला क्लब की अध्यक्ष ऊषा सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया। अन्य अतिथियों में एजाज नसरीन, बीबीएम कोयलांचल यूनिवर्सिटी के बोर्ड मेंबर अरुण कुमार महतो व अन्य ने टूर्नामेंट के अन्य मैचों की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गईं दुर्गा मुर्मू, पायल कुमारी, रूमा महतो, नयना कुमारी, सुनीता कुमारी महतो और दुर्गा मुर्मू को को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर डीसीए के सलाहकार समिति के सदस्य इश्तियाक अहमद, वरीय उपाध्यक्ष उत्तम विश्वास, महासचिव बिनय कुमार सिंह, टूर्नामेंट की संयोजक पूनम शर्मा, सह संयोजक सुप्रिया कुमारी, फिजियो डॉ. दीपाली राय, असित सहाय, द्वारिका तिवारी, दिवेन तिवारी, इंद्रजीत सिंह, अरविंद महता, संजीव राणा, अंपायर मनोरंजन कांजीलाल व दिनेश मोदी, स्कोरर रमेश गांधी, कोच मनोज सिंह, रितम डे व कौशिक बनर्जी, पंकज पांडेय आदि मौजूद थे।