धनबाद: राजस्व उप निरीक्षक मुनेंद्र झा को ACB ने 10 हजार रुपया घूस लेते किया अरेस्ट

टी करप्शन विंग (एसीबी)  की टीम ने गुरुवार को धनबाद अंचल में ऑफिस के राजस्व उप निरीक्षक मुनेंद्र झा को 10 हजार रुपया घूस लेते अरेस्ट किया है। एसीबी ने उनके आवास सरायढेला न्यू कार्मिक नगर से दबोचा है। 

धनबाद: राजस्व उप निरीक्षक मुनेंद्र झा को ACB ने 10 हजार रुपया घूस लेते किया अरेस्ट

धनबाद। एंटी करप्शन विंग (एसीबी)  की टीम ने गुरुवार को धनबाद अंचल में ऑफिस के राजस्व उप निरीक्षक मुनेंद्र झा को 10 हजार रुपया घूस लेते अरेस्ट किया है। एसीबी ने उनके आवास सरायढेला न्यू कार्मिक नगर से दबोचा है। 

दाखिल खारिज के लिए30 हजार रूपये मांगी थी घुस
मुनेंद्र झा भूली निवासी रोशन लाल से चार4 डीड की दाखिल खारिज करने के नाम पर 30 हजार रुपये घूस की मांग की थी। कहा था कि काम कराने के लिए धनबाद सीओ और सीआई को भी पैसे देने पड़ते है। इसके बाद ही कागजात आगे बढ़ता है। रोशन लाल ने मामले की कंपलेन धनबाद एसीबी में की। एसीबी ने जांच में आरोप को सही पाया। मामले में एसीबी में पीसी एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की गयी। जाल बिछाकर एसीबी ने आज मुनेंद्र झा को रंगेहाथ धर दबोचा।  

पहले भी घुसखोरी में जेल जा चुके हैं मुनींद्ग
घुसखोरी के मामले में मुनींद्र झा पहले भी अरेस्ट हो चुके हैं। साल एसीबी ने वर्ष 2016 में पांच हजार रुपये घुस लेते हुए मुनींद्र झा को अरेस्ट किया था। जेल से जमानत पर छूटने के बाद नौकरी ज्वाइन की लेकिन घुसखोरी की आदत नहीं बदली। आज दुबारा अरोस्ट हो गये।एसीबी के घुसखोर स्टाफ के घर व ऑफिस सर्च की है। पूछताछ के बाद कोर्ट में पेशी कर जेल भेज दिया गया है। 

भूली के रोशन लाल अग्रवाल से पत्नी और भाई के नाम पर खरीदी गई जमीन का दाखिल-खारिज करने के लिए राजस्व कर्मचारी मनींद्र झा घुस मांग रहे थे। 30 हजार रुपये की मांग की थी। 20 हजार मेंसौदा पक्का हुआ था।आज घूस की आधी रकम 10 हजार ले रहे थे। रौशन लाल पुलिस अफसर समेत सरकारी विभाग के कई घूसखोर स्टाफ को एसीबी से पकड़वा चुके हैं।