देवघर: Mahashivratri पर बाबाधाम में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब, सवा लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

महाशिवरात्रि के दिन को देवनगरी सवा लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया। महाशिवरात्रि के दिन पूरा बाबाधाम जय शिव के जयघोष से गूंजमान रहा। 

देवघर: Mahashivratri पर बाबाधाम में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब, सवा लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

देवघर। महाशिवरात्रि के दिन को देवनगरी सवा लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया। महाशिवरात्रि के दिन पूरा बाबाधाम जय शिव के जयघोष से गूंजमान रहा। कोरोना काल के बाद पहली बार बाबा दर्शन व जलापर्ण के लिए श्रद्धालुओं की कतार बीएड कॉलेज तक पहुंच गयी थी। 
तीन बजे खुल गया बाबा मंदिर का पट
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर गुरुवार को द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सर्वश्रेष्ठ कामनालिंग बाबा वैद्यनाथ की विशेष पूजा-अर्चना हुई। प्रात: 3:5 बजे बाबा मंदिर का पट खुलने के बाद परंपरानुसार पुरोहितों की कांचा जल पूजा हुई। उसके उपरांत बाबा वैद्यनाथ की प्रात:कालीन विशेष सरकारी पूजा विधि-विधानपूर्वक की गई। षोड़षोपचार विधि से पुजारी ने बाबा की पूजा-अर्चना की। विशेष पूजा के बाद आम भक्तों के लिए 4:05 बजे पट खोल दिया गया। महाशिवरात्रि पर बाबा वैद्यनाथ की चतुष्प्रहर पूजा की गयी।
द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सर्वश्रेष्ठ कामनालिंग बाबा वैद्यनाथ दरबार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। बाबा दरबार में उमड़ी भीड़ के कारण श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्रावणी मेले की तर्ज पर शीघ्र दर्शनम् कूपन भी काटे गये। प्रशासनिक स्तर पर उपलब्ध आंकड़े के अनुसार रात्रि आठ बजे तक लगभग दो लाख श्रद्धालु कामनालिंग बाबा वैद्यनाथ पर जलार्पण कर चुके थे। हजारों भक्तों ने शीघ्र दर्शनम् कूपन लेकर जलार्पण किया। सुबह आठ बजे से प्रति व्यक्ति 5000 रुपये की दर से शीघ्र दर्शनम कूपन जारी करने की व्यवस्था को शुरू की गयी। काउंटर खुलते ही 10 मिनट के अंदर 1000 कूपन बिक गये।
बाबा पर जलार्पण के लिए बुधवार आधी रात से ही भक्त कतार में लगने लगे थे। महाशिवरात्रि पर जलार्पण करने के लिए नेपाल के अलावे सिक्किम, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखण्ड, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखण्ड सहित देशभर के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु बाबा दरबार पहुंचे थे। शंतिपूर्ण व बेहतर व्यवस्था के लिए डीसी मंजुनाथ भजंत्री व एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा प्रात: काल से ही बाबा मंदिर सहित रूट लाइनिंग में एक्टिव रहे। डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल भी व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे।