बृज भूषण शरण सिंह यौन उत्पीड़न के आरोप में केस चलाए जाने और सजा के हकदार, दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में किया दावा

भारतीय कुश्ती महासंघ के एक्स प्रसिडेंट बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ छह महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले में मुकदमा चल सकता है। यह दावा दिल्ली पुलिस ने बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ दायर चार्जशीट में किया है। पुलिस ने मामले से जुड़े 15 गवाहों के बयानों को प्राथमिक आधार बनाया है।

बृज भूषण शरण सिंह यौन उत्पीड़न के आरोप में केस चलाए जाने और सजा के हकदार, दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में किया दावा
बृज भूषण शरण सिंह (फाइल फोटो)।
  • पुलिस की चार्जशीट में खुलासा: महिला पहलवान का छह जगह पर हुआ उत्पीड़न

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के एक्स प्रसिडेंट बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ छह महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले में मुकदमा चल सकता है। यह दावा दिल्ली पुलिस ने बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ दायर चार्जशीट में किया है। पुलिस ने मामले से जुड़े 15 गवाहों के बयानों को प्राथमिक आधार बनाया है।

यह भी पढ़ें:पश्चिम बंगाल: लाला को अब पांचवी बार सीबीआइ ने दिया नोटिस, सुप्रीम कोर्ट से 13 अप्रैल तक है गिरफ्तारी पर रोक
मामले में उक्त गवाही को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस मामले में बृज भूषण शरण सिंह को 18 जुलाई को कोर्ट में पेश होना है। दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में दावा किया कि छह पहलवानों की शिकायतों की जांच के आधार पर बृज भूषण शरण सिंह पर केस चलाया जा सकता है। वह यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और पीछा करने जैसे क्राइम के लिए केस चलाये जाने और सजा के हकदार हैं।
चार्जशीट में आरोप
पुलिस ने सिंह के खिलाफ 13 जून को आईपीसी की धारा 506 (आपराधिक धमकी), 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना), 354 ए (यौन उत्पीड़न) और 354 डी (पीछा करना) में चार्जशीट में दाखिल किया था। चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट ने बृज भूषण और महासंघ के पूर्व सह सचिव विनोद तोमर को 18 जुलाई को तलब किया है।

बृज भूषण ने जबरन गले लगाया
चार्जशीट में पहलवानों के मजिस्ट्रेट के सामने दिये गये बयान को अहम आधार माना गया है। वहीं, यौन शोषण की कथित जगह पर उनकी मौजूदगी के भी सबूत मिले हैं। चार्जशीट के अनुसार, पहलवानों का रास्ता रोकने और पीछा करने का मामला 2012 का है। इसमें कंपलेन करने वाली महिला पहलवान ने बताया कि बृज भूषण ने एक टूर्नामेंट के दौरान उसकी मां से बात की। उसे अपने कमरे में बुलाकर जबरन ले लगाया। जब महिला पहलवान घर लौटी तो अलग-अलग बहाने से कई बार उसकी मां के नंबर पर फोन करना शुरू कर दिया। बृज भूषण की कॉल से बचने के लिए उसे अपना फोन नंबर तक बदलना पड़ा।
दिल्ली पुलिस को पांच देशों की रिपोर्ट का भी इंतजार
दिल्ली पुलिस मामले में पूरक आरोपपत्र भी दाखिल कर सकती है। पुलिस ने मामले में इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, बुल्गारिया, मंगोलिया और किर्गीस्तान के कुश्ती महासंघ से फोटो और वीडियो मांगे हैं। इन देशों में हुए टूर्नामेंट के दौरान बृज भूषण पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं। इनके जवाब आने के बाद पुलिस पूरक आरोपपत्र दाखिल करेगी। आरोपपत्र में सभी पीड़ित पहलवानों ने बृज भूषण पर यौन उत्पीड़न के मामले में अलग अलग गंभीर आरोप लगाये हैं।