NIT पटना के अभिषेक को अमेजन ने दिया 1.08 करोड़ का पैकेज, झाझा सिविल कोर्ट में एडवोकेट हैं पिता इंद्रदेव यादव  

NIT पटना के सीएसई ब्रांच के स्टूडेंट अभिषेक कुमार(22) को अमेजन, बर्लिन से 1.08 करोड़ का पैकेज मिला है। अमेजन में इंटरनेशनल लेवल पर पहली बार किसी स्टूडेंट का प्लेसमेंट एनआईटी से हुआ है। अभिषेक ने अमेजन के लिए 14 दिसंबर 2021 को कोडिंग टेस्ट दिया था। 13 अप्रैल को तीन राउंड में एक-एक घंटे के इंटरव्यू हुए। इसके बाद 21 अप्रैल को उन्हें अमेजन, जर्मनी से फाइनल सिलेक्शन का कनफर्मेशन आया।

NIT पटना के अभिषेक को अमेजन ने दिया 1.08 करोड़ का पैकेज, झाझा सिविल कोर्ट में एडवोकेट हैं पिता इंद्रदेव यादव  

पटना। NIT पटना के सीएसई ब्रांच के स्टूडेंट अभिषेक कुमार(22) को अमेजन, बर्लिन से 1.08 करोड़ का पैकेज मिला है। अमेजन में इंटरनेशनल लेवल पर पहली बार किसी स्टूडेंट का प्लेसमेंट एनआईटी से हुआ है। अभिषेक ने अमेजन के लिए 14 दिसंबर 2021 को कोडिंग टेस्ट दिया था। 13 अप्रैल को तीन राउंड में एक-एक घंटे के इंटरव्यू हुए। इसके बाद 21 अप्रैल को उन्हें अमेजन, जर्मनी से फाइनल सिलेक्शन का कनफर्मेशन आया।

राजस्थान: सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी कर नरेंद्र ने पास की NDA एग्जाम, आर्मी में बनेंगे लेफ्टिनेंट
अभिषेक जमई जिले झाझा प्रखंड क्षेत्र के जामुखेरेया पंचायत अंतर्गत जामुखेरेया निवासी इंद्रदेव यादव व मंजू देवी का द्वितीय पुत्र हैं। अभिषेक के पिता इंद्रदेव यादव जमुई सिविल कोर्ट में अधिवक्ता हैं। माता मंजू कुमारी हाउस वाइफ हैं। बेटे की इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है।अभिषेक की शुरुआती शिक्षा झाझा के प्राइवेट स्कूल में हुई है। उनके माता-पिता ने बताया कि बचपन से ही अभिषेक को कोडिंग के प्रति काफी लगाव था। वह कंप्यूटर साइंस के में ही कुछ करना चाहता था। कोटा में रहकर अभिषेक ने तैयारी की। 2018 में NIT पटना में उसका एडमिशन हुआ।

एनआईटी पटना के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर -डॉ. शैलेश एम पांडे ने बताया कि अमेजन से इंटरनेशनल लेवल पर अभी तक किसी स्टूडेंट को प्लेसमेंट नहीं मिला था। इस साल सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिये हैं। NIT पटना के स्टूडेंट्स ने ने वर्ष 2022 में लगातार प्लेसमेंट के रिकॉर्ड ब्रेक किये हैं। फेसबुक, गूगल  के बाद अब अमेजन ने बड़े पैकेज में प्लेमेंट दिया है। 

इंटर्नशिप में पेटीएम कंपनी के 16 लाख सालाना पैकेज ऑफर को ठुकराया

अभिषेक ने बताया कि पढ़ाई के दौरान ही इंटर्नशिप में पेटीएम कंपनी ने 16 लाख सालाना पैकेज का उसे ऑफर दिया था। लेकिन मैं उस ऑफर से संतुष्ट नहीं था, मुझे कुछ बड़ा करना था। मैंने आगे पढ़ाई पर अपना ध्यान लगाया जिसका परिणाम है कि आज मुझे अमेजन द्वारा बड़ा सालाना पैकेज पर नौकरी दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोर्स कंप्लीट होने के बाद उन्हें जर्मनी में अमेजन कंपनी को जॉइन करना है।

इंद्रदेव यादव ने बताया कि अभिषेक ने स्टैंडर्ड वन से लेकर पांचवी तक की पढ़ाई झाझा के सीबीएसई स्कूल सराडोनिक्स से किया है। स्टैंडर्ड छठी से दसवीं तक की पढ़ाई इन्होंने झाझा स्थित संतजोसेफ विद्यालय से किया है। 10वीं की एग्जाम 2015 में 91.8 से पास करने के बाद अभिषेक पटना के कृष्णा पब्लिक स्कूल में एडमिशन लिया। 2017 में 78. 4 से 12वीं पास किया।अभिषेक कुमार को अमेजन कंपनी ने एक करोड़ आठ लाख का पैकेज दिया है। इतनी बड़ी पैकेज मिलने से जहां अभिषेक के परिवार एवं समाज के लोग खुश हैं ,वही झाझा समेत पूरे जिलेवासियों में खुशी है. अभिषेक कुमार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद उसने इसकी परछाई अपने पढ़नी पर कभी पड़ने नहीं दिया।