बिहार: PM मोदी को पत्र लिखने वाले 49 कलाकारों पर मुजफ्फरपुर में दर्ज देशद्रोह का केस फॉल्स, याचिकाकर्ता के खिलाफ FIR

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर जिला की पुलिस की जांच में पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने वाले 49 फिल्मी कलाकारों व बुद्धिजीवियों के खिलाफ राजद्रोह की एफआइआर फॉल्स हो गया है. आईओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर मुजफ्फरपुर के एसएसपी मनोज कुमार ने अपने सुपरविजन में राजद्रोह से संबंधित एफआइआर एफआरटी करार दिया है. एसएसपी ने आईओ को कोर्फाट में इनल रिपोर्ट फॉल्स सम्मिट करने का आदेश दिया है. एसएसपी ने मामला मामला दर्ज करने वाले एडवोकेट सुधीर ओझा के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. क्या है मामला अभिनेत्री अपर्णा सेन (Aparna Seb) समेत 49 फिल्मी कलाकारों और बुद्धिजीवियों ने देश में Mob Lynching को लेकर PM Modi को पत्र लिखा था. एडवोकेट सुधीर कुमार ओझा ने इसके खिलाफ 27 जुलाई 2019 को मुजफ्फरपुर के CJM कोर्ट में सीपी दर्ज करायी. CJM ने सुनवाई के बाद सदर पुलिस स्टेशन इंचार्ज को FIR दर्ज कर मामले की जांच का आदेश दिया था. कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज एफआइआर में अभिनेत्री अर्पणा सेन, अडूर गोपाल कृष्णन, सुमित्रा चटर्जी, रेवती, कोंकणा सेन, श्याम बेनेगल, मणिरत्म, शुभा मुद्गल, व इतिहासकार रामचंद्र गुहा आदि के खिलाफ देश व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को खराब करने के आरोप लगाये गये थे. आरोप लगाया गया था कि इनलोगों की मंशा देश को टुकड़े- टुकड़े करने एवं वैमनस्यता फैलाने की थी. पुलिस जांच में आरोप झूठे पाये गये बिहार के एडीजी (हेडक्वार्टर) जितेंद्र कुमार ने बताया कि दर्ज एफआइआर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की. मुजफ्फरपुर के एसएसपी मनोज कुमार ने अपने सुपरविजन में केस को झूठा पाया है. एसएसपी ने झूटा केस दर्ज करने वाले एडवोकेट सुधीर ओझा के खिलाफ भी कार्रवाई का आदेश दिया है. एडवोकेट ने कहा पुलिस ने जल्दीबाजी में जांच पूरा किया एडवोकेट सुधीर कुमार झा एसएसपी की सुपरविजवन में 49 फिल्मी कलाकारों और बुद्धिजीवियों के खिलाफ मामले को पुलिस द्वारा झूठा करार दिए जाने पर सवाल उठाए हैं. सुधीर ने कहा कि उन्होंने साक्ष्य उपलब्ध कराए, लेकिन पुलिस ने जल्दबाजी में जांच पूरा कर दिया. वह इसके खिलाफ अपील करेंगे.एडवोकेट सुधीर कुमार ओझा वर्ष 1996 से मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं. सुधीर ने 23 साल के अपने करियर में 745 जनहित याचिकाएं दायर की हैं. सुधीर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर एक्स पीएम मनमोहन सिंह पर भी केस दर्ज कर चुके हैं.