धनबाद:एसएसपी के आदेश पर गोविंदपुर में SOG की रेड में 15 टन कोयला जब्त,एक अरेस्ट,जेल गया

  • जीटी रोड पर डबल रेट के साथ कोयले का इलिगल कारोबार शुरु
  • एससपी की टीम ने एक सप्ताह में दूसरी बार रेड की
धनबाद: गोविंदपुर पुलिस स्टेशन एरिया में डबल रेट का पेमेंट लेकर कोयले का इलिगल कारोबार शुरु कर दिया गया है. एसएसपी की सख्ती के बवजूद गोविंदपुर इलाके में बंद पड़ी अवैध कोल कारोबार एक माह से फिर शुरु हो गया है. एसएसपी की एसओजी टीम ने शनिवार को के कांड्रा में एक अवैध कोयला डिपो में रेड कर 15 टन कोयला जप्त किया है. एसओजी ने मौके से कोयला लोड की जा रही एक ट्रक भी जब्त किया है. SOG को देखते ही ट्रक चालक, खलासी,डिपो के मजदूर और संचालक भाग निकले,पुलिस ने मौके से बस्ताकोला निवासी राजकुमार अग्रवाल को पकड़ी है.गोविंदपुर पुलिस केस दर्ज कर अवैध कल कारोबार के आरोप में राज कुमार अग्रवाल को जेल भेज दी है.ट्रक मालिक व चालक समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. झरिया इलाके में कोयला चोरी में सक्रिय चौबे नामक शख्स के संरक्षण में पंडुकी के कोयला कारोबारी मथुरा पांडेय के द्वारा उक्त डिपो का संचालन किया जा रहा था. उल्लेखनीय है कि एसएसपी की एसओजी टीम ने एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार गोविंदपुर इलाके में चल रहे अवैध कोल कारोबार के खिलाफ रेड की है. गोविंदपुर में बड़े पैंमाने पर चल रहे अवैध कोल कारोबार जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.