धनबाद में 128 डॉक्टरों और 358 मेडिकल स्टाफ की होगी बहाली, दो लाख रुपये तक सेलरी पर रखे जायेंगे स्पेशलिस्ट डॉक्टर:डीसी

धनबाद जिले के 10 मॉडल हेल्थ सेंटर व सदर अस्पताल के लिए जल्द ही 128 डॉक्टरों और 358 मेडिकल स्टाफ की बहाली होगी। इनमें 60 स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी शामिल हैं। स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को डेढ़ से दो लाख रुपये तक मथली सेलरी दिया जायेगा। यह बातें डीसी उमा शंकर सिंह ने शुक्रवार को प्रेंस कांफ्रेस में कही।

धनबाद में 128 डॉक्टरों और 358 मेडिकल स्टाफ की होगी बहाली,  दो लाख रुपये तक सेलरी पर रखे जायेंगे स्पेशलिस्ट डॉक्टर:डीसी

धनबाद। धनबाद जिले के 10 मॉडल हेल्थ सेंटर व सदर अस्पताल के लिए जल्द ही 128 डॉक्टरों और 358 मेडिकल स्टाफ की बहाली होगी। इनमें 60 स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी शामिल हैं। स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को डेढ़ से दो लाख रुपये तक मथली सेलरी दिया जायेगा। यह बातें डीसी उमा शंकर सिंह ने शुक्रवार को प्रेंस कांफ्रेस में कही।
डीसी ने बताया कि स्वास्थ्य मिशन प्लान के तहत सदर अस्पताल सहित प्रत्येक ब्लॉक में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सुदृढ़ करने की योजना बनायी गयी थी।वर्तमान में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की कमी है। जिले में इनकी कमी को पूरा करने के उद्देश्य से डीएमएफटी के तहत 60 स्पेशलिस्ट डॉक्टर, 68 मेडिकल ऑफिसर,158 एएनएम, एलटी एवं फार्मासिस्ट तथा दो सौ वार्ड ब्यॉय एवं ड्रेसर की एप्वाइंटमेंट की जायेगी।

एनएचएम के तहत होगी बहाली
उन्होंने बताया कि नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के आलोक में की जायेगी। जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के प्रथम सप्ताह तक नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी। नियुक्ति के लिए अगले 10 दिनों में विज्ञापन प्रकाशित किया जायेगा।स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को प्राइवेट हॉस्पीटल की तरह सेलरी मिलेगा। जबकि मेडिकल ऑफिसर व अन्य स्टाफ को एनएचएम की शर्तों के अनुरूप सेलरी मिलेंगे। नयी बहाली के बाद स्वास्थ्य केंद्रों व सदर अस्पताल में डॉक्टरों व चिकित्सा कर्मियों की कमी दूर होगी।

ब्लॉक लेवल पर करें कंपलेन,त्वरित समाधान  होगा: डीसी

हर छोटे काम के लिए समाहरणालय आने की जरूरत नहीं इ-समाधान पोर्टल पर 85.19% कंपलेन डिस्पोजल,सराहनीय कार्य करने वाले अफसर सम्मानित

डीसी उमा शंकर सिंह ने कहा है कि अब छोटे-मोटी शिकायतों को लेकर आम जनता को समाहरणालय आने की जरूरत नहीं। ब्लॉक लेवल पर बीडीओ, सीओ ऑफिस में कंपलेन कर सकते हैं। इ-समाधान पोर्टल पर दर्ज कंपलेन पर त्वरित व निष्पक्ष कार्रवाई की जा रही है। डीसी शुक्रवार को समाहरणालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। डीसी ने  इ-समाधान का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा कि विगत 10 नवंबर 2020 को इसकी शुरुआत की गयी थी। आमजनों की सुविधा के लिए इसमें नया होमपेज विकसित किया गया है। इसमें दर्ज होने वाली कंपलेन की समीक्षा हर 15 दिन पर वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से करते हैं। हर कंपलेन के डिस्पोजल के लिए एक समय सीमा और प्राथमिकता तय है। उन्होंने बताया कि 18 मार्च 2021 तक कुल 3277 शिकायतें दर्ज की गयी है। इसमें 85.19% (2792) शिकायतों का निष्पादन कर दिया गया है।

डीसी ने निर्धारित मापदंडों के अनुरूप बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए पुलिस विभाग के नोडल पदाधिकारी सह डीएसपी सीसीआर जगदीश प्रसाद, धनबाद नगर निगम के नोडल अफसर कार्यपालक पदाधिकारी मो अनीस, गोविंदपुर की सीओ वंदना भारती, गोविंदपुर बीडीओ संतोष कुमार तथा तोपचांची बीडीओ केके बेसरा को प्रशस्ति पत्र तथा उपहार देकर सम्मानित किया। सभी को उपहार स्वरूप ब्लड प्रेसर व सुगर जांच करने की मशीन तथा पल्स ऑक्सीमीटर दिया गया
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से होता है सलेक्शन
डीसी ने ने कहा कि इस पोर्टल पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से पता चल जाता है कि कौन अफसर कितनी देर के लिए व कितने दिनों तक पोर्टल पर लगातार एक्टिव रहे हैं। कुल प्राप्त शिकायतों का 60 प्रतिशत से अधिक अनुपालन करने वाले विभाग या कार्यालय, निर्धारित समय सीमा में शिकायतों का निष्पादन, समय सीमा से पूर्व शिकायतों का निष्पादन तथा ई समाधान पोर्टल पर सक्रिय रहने वाले अफसरों को हर माह सम्मानित किया जाता है। प्रेस कांफ्रेस में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) चंदन कुमार, एसडीएम सुरेंद्र कुमार, डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर, कार्यपालक दंडाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी दीपमाला, अदिति सिंह, डीपीआरओ ईशा खंडेलवाल, डीएमएफटी पीएमयू के ऑफिसर सहित कई अफसर उपस्थित थे।