DHANBAD NEWS:बूथ पर कैंप, युवक को गोली मारी,11 बच्चों को बचाया,युवक की बॉडी मिली, हिंसक झड़प,एक्साइज इंस्पेक्टर की मौत

विधानसभा चुनाव 2019: चार नवंबर को सभी मतदान केंद्रों पर स्पेशल कैंप धनबाद: विधानसभा चुनाव 2019 में छुटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है.जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अमित कुमार ने बताया कि चार नवंबर को सभी 2378 मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है. विशेष कैंप में विधानसभा चुनाव में वैसे सभी योग्य व्यक्तियों, जिनका निबंधन मतदाता सूची में नहीं हुआ है, का मतदाता सूची में निबंधन के उद्देश्य से सभी 2378 मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप आयोजित किया जायेगा.उन्होंने कहा कि विशेष कैंप में सभी बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के साथ उपस्थित रहेंगे. साथ ही मतदान केंद्रों पर प्रपत्र 6 भी उपलब्ध रहेगा. गोधर काली बस्ती में गैंगवार में फायरिंग, एक युवक जख्मी धनबाद: केंदुआडीह पुलिस स्टेशन एरिया के गोधर काली बस्ती में शनिवार की रात आपसी रंजिश में हुई फायरिंग से शिवनन्दन कुमार नामक एक युवक हुआ गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. जख्मी को आनन फानन में धनबाद के पीएमसीएच ले जाया गया. डॉक्टरों ने शिवनंदन की गंभीर अवस्था को देखते हुए दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल रेफर कर दिया है. बताया जाता है कि छठ पर्व को लेकर काली बस्ती में मजदूर क्लब के द्वारा जागरण का आयोजन किया गया था.आरपो है कि गोपाल राम,छोटू राम,नवल राम,अशोक राम शिवनंदन को गोली मार मौके से फरार हो गये.घटना की सूचना पार केन्दुआडीह इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी वीर कुमार पुलिस बल के साथ मके पर पहुंचे व मामले की छानबीन की. बताया जाता है कि भगवान राम का भतीजा शिवनंदन जागरण कमिटी का सदस्य है.रात्रि लगभग साढ़े ग्यारह बजे एक बाइक पर तीन हमलावर वहां पहुंचे और उन्होंने शिवनंदन को टारगेट कर गोली चला, वहां से भाग निकले. शिवनंदन के पेट में गोली लगी है. पुलिस गोपाल राम, अशोक, छोटू, नवल एवम दो अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है. कथित मानव तस्कर गैंग से 11 बच्चों को बचाया गया, मौलवी कस्टडी में धनबाद: धनबाद स्टेशन पर रविवार की सुबह से ही अल्पसंख्यक समुदाय के लगभग एक दर्जन बच्चे किसी का इंतजार कर रहे थे. बच्चों को काफी देर तक स्टेशन कैंपस के इर्द-गिर्द देखकर चाइल्ड लाइन को संदेह हुआ. काफी देर बाद तक उन्हें स्टेशन परिसर के इर्द-गिर्द देखकर रेलवे चाइल्ड लाइन की टीम को संदेह हुआ. चाइल्ड लाइन की टीम बच्चों की निगरानी शुरू की. दोपहर में एक मौलवी आया और बच्चों को साथ लेकर जाने लगा.चाइल्ड लाइन की टीम रेलवे सुरक्षा बल के साथ पहुंची और सभी को पकड़ लिया. पकड़े गय सभी बच्चे झारखंड के के रहने वाले हैं। मामला मानव तस्करी से जुड़े होने की संभावना है. रेल पुलिस मौलवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस्लामिक शिक्षा के नाम पर झारखंड के गोड्डा जिले के 11 नाबालिग बच्चों को काफी दिनों से झारखंड, ओडिसा और बिहार में घुमाया जा रहा था. उन्हें भरपेट भोजन और सही ढंग से शरीर पर कपड़ा नहीं दिया जा रहा था. परेशान बच्चे रविवार सुबह कथित मानव तस्कर गिरोह को झांसा देकर धनबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे.यहां से भी बच्चों को बिहार के गया में भेजने के लिए एक मौलवी आ पहुंचा. मौके पर रेल पुलिस पहुंचकर बच्चों को बचाया. बच्चों को धनबाद चाइल्ड लाइन में रखा गया है.मौलवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. चाइल्ड लाइन की टीम का कहना है कि 10 से 15 साल की उम्र के 11 बच्चे हैं, सभी गोड्डा के रहने वाले हैं. पढ़ाई लिखाई के नाम पर गोड्डा से रांची मदरसा ले जाया गया था. वहां उन्हें रहने और खाने-पीने की अच्छी सुविधा नहीं मिली. इस वजह से वहां से बच्चों को ओडिशा भेज दिया गया. कुछ दिनों तक ओडिशा में रहे पर वहां भी उनकी यही शिकायत थी कि खाने-पीने और रहने में परेशानी हो रही . इसके बाद उन्हें ओडिशा से बिहार के रफीगंज ले जाया जा रहा था. भुवनेश्वर से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन में सभी सवार हुए थे. धनबाद में जिस मौलवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, वह बच्चों को बस से गया ले जाने वाला था, जहां से सभी बच्चे रफीगंज जाते. चाइल्डलाइन के अनुसार बच्चों के अभिभावकों से संपर्क किया जा रहा है.चाइल्ड वेलफेयर कमिटी की मेंबर पूनम सिंह ने बताया कि सभी बच्चे फिलहाल चाइल्ड लाइन में रहेंगे. सोमवार को उन्हें कमेटी के पास प्रस्तुत किया जायेगा. मधुबन में हिंसक झड़प, फायरिंग आरोप-प्रत्यारोप धनबद:मधुबन पुलिस स्टेशन एरिया के बुदौरा हाल्ट पर शनिवार सुबह दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट में लाठियां चली और ईंट-पत्थर फेंके गये. तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की गई. तीन बाइकों को डैमेज कर दिया गया. झड़प से पास के आवासीय कॉलोनी में दहशत है. पुलिस के पहुंचते ही दोनों पक्ष भाग निकले. पुलिस मौके से खाली खोखा व एक बाइक जब्त की है. मारपीट में एक पक्ष के दो लोगों के जख्मी हुए हैं. पुलिस दोनों पक्षों की कंपलेन पर केस दर्ज की है. संजीत मोदक ने पुलिस को दिये गये कंपेलन में कहा है कि बुदौरा के कपिल यादव, सुरेंद्र यादव, लक्षमण यादव समेत पांच लोग हरवे हथियार से लैस होकर आए और उसके साथ मारपीट की. पिटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जेब से आरोपितों ने बीस हजार रुपये निकाल लिए और जान मारने की नीयत से उसपर गोली चलाई. गोली नहीं लगी और भागकर उसने अपनी जान बचाई. संजीत ने कुछ तस्वीर उपलब्ध कराई है जिसमे आरोपित कपिल पिस्तौल के साथ दिखाई दे रहा है. कुछ लोग उसे रोकने का प्रयास कर रहे हैं. कपिल यादव की पत्नी आया देवी ने पुलिस को कंपलेन में कहा है कि आशाकोठी के कारू यादव, प्रकाश यादव, मुकेश यादव समेत 18 लोग घर में घुस आये और जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. घर में रखे सामानों की लूटपाट की तथा रिवाल्वर से फायरिग की. घटना की सूचना पाकर रूरल एसपी अमित रेणु, डीएसपी नितिन खंडेलवाल मधुबन पुलिस स्टेशन पहुंच मामले की जानकारी ली. मधुबन में इन दो गुटों के बीच पूर्व में भी कई बार हिसक झड़प हो चुकी है. 29 अक्टूबर से लापता युवक की बॉडी बंद पड़ी माइंस में मिली धनबाद: महुदा पुलिस स्टेशन एरिया के कंचनपुर निवासी कुमार रवानी (27) की बॉडी गांव के बगल में एक बंद पड़े चानक में मिला है. कुमार की मर्डर कर बॉडी बंद पड़ी चानक में फेंक दी गयी थी लोगों ने चानक में बॉडीको पानी में तैरता दिखा. कपड़े से बॉडी पहचान राहुल के रूप में की. राहुल के घरवालों को सूचना दी गयी. राहुल के पिता एंव भाई भी चानक पर पहुंचे व बॉडी की पहचान की. महुदा पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस बॉडी को पानी से बाहर निकलवाया. बॉडी के बायें पैर में एक बड़ा पत्थर बंधा हुआ था. सर, पैर एंव पेट पर चोट के निशान पाये गये. आशंका है कि राहुल की मर्डर बॉडी चानक में फेंकी गयी थी. राहुल 29 अक्टूबर की सुबह नौ बजे से ही लापता था. परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे. काफी खोजबीन करने के बाद भी राहुल का कोई सुराग नहीं मिला.बाघमारा डीएसपी नितिन खंडेलवाल भी घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की. डीएसपी ने बताया कि मामला मर्डर का है. बोकारो के युवा एक्सइज इंस्पेक्टर की डेंगू से मौत धनबाद: महुदा पुलिस स्टेशन एरिया के मुचरायडीह निवासी अनूप कुमार पाठक (30)की मिशन हॉस्पीटल दुर्गापुर में इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई. अनूप एक्साइज इंस्पेक्टर थे जो बोकारो जिला में पोस्टेड थे. अनूप दीपावली की छुट्टी में घर आये थे इसी दौरान उन्हें डेंगू बुखार हो गया. लोकल डॉक्टर से इलाज करवाया, लेकिन बुखार ठीक नहीं हुआ. धनबाद में जांच कराने पर डेंगू की पुष्टि हुई.उन्हें इलाज के लिए अशर्फी अस्पताल ले जाया गया.डॉक्टरों ने जांच रिपोर्ट देखने के बाद उन्हें मिशन हॉस्पीटल दुर्गापुर ले जाने की सलाह दी. अनुप को 31 अक्टूबर को मिशन अस्पताल में भर्ती कराया. अनूप की दो नवंबर की सुबह इलाज के क्रम में मृत्यु हो गयी. अनूप चार साल पहले नौकरी ज्वाइन किये थे. दो साल पूर्व ही अनूप का विवाह हुआ था.