जामताड़ा: बीजेपी प्रसिडेंट अमित शाह आज जोहार जन आशीर्वाद यात्रा को झंडी दिखायेंगे, सीएम भी रहेंगे मौजूद

  • Assembly Election 2019 में मिशन-65 को धार देंगे
  • सीएम 19 से 24 सितंबर तक संताल के सभी छह जिलों की यात्रा करेंगे
जामताड़ा:बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष व सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह पार्टी के चुनावी अभियान को धार बुधवार को जामताड़ा आ रहे हैं.अमित शाह बीजेपी के जोहार जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे.अमित शाह दोपहर 11 बजे जामताड़ा पहुंचेंगे. जोहार जन आशीर्वाद यात्रा को झंडी दिखायेंगे. वह जोहार जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करने के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे. झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले सीएम रघुवर दास की जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से सभी जिलों की जनता तक पहुंचने की रणनीति है. सीएम इस दौरान झारखंड की बीजेपी गर्वमेंट की पांच साल की उपलब्धियों को जनता के बीच रखेंगे. संताल में जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से क्षेत्र की सभी 18 विधानसभा क्षेत्रों को साधने की कोशिश करेंगे.सीएम जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान 19 से 24 सितंबर तक संताल में कैंप कर यात्रा के तहत लगभग 581 किलोमीटर की दूरी भी तय करेंगे. जिला प्रशासन व पार्टी लेवल पर होम मिनिस्टर के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. कार्यक्रम स्थल बेना मैदान समेत शहर की सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. पूरा मैदान भगवा ध्वज से पट चुका है.एडीजी (ऑपरेशन)मुरारी लाल मीणा, जोनल आइजी रंजीत प्रसाद, डीआइजी राज कुमार लकड़ा, स्पेशल ब्रांच के डीआइजी अखिलेश झा समेत अन्य अफसर सोमवार से ही जामताड़ा में कैंप कर रहे हैं.बेना मैदान में तकरीबन एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.मुख्य मंच के अलावा डीबॉक्स के आगे तीन बड़ा-बड़ा वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया है. कार्यक्रम के प्रभारी रांची के एमपी संजय सेठ,बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल, जियाडा डायरेक्टर दो दिनों से जामताड़ा में कैंप किये हुए हैं.प्रभारी अपनी देखरेख में कार्यक्र्म की सफलता की सारी तैयारियां पूरी करवा रहे हैं. सीएम का कार्यक्रम 19 सितंबर:मिहिजाम,बांदो,नाला यज्ञ मैदान,कुंडहित,मसलिया दलाही,मसलिया प्रोपर व दुमका गांधी मैदान:प्रत्येक स्थान पर होगा सीएम का संबोधन.रात्रि विश्राम दुमका. 20 सितंबर:शिकारीपाड़ा कॉलेज मैदान, पाकुडिय़ा चौक, बड़कियारी, महेशपुर अंबेडकर चौक, शहरग्राम,हिरणपुर-सुभाष चौक,पाकुड़ सिद्धू-कान्हू पार्क के सामने.रात्रि विश्राम पाकुड़. 21 सितंबर:आमड़ापाड़ा चौक-वाया शहरग्राम,लिट्टीपाड़ा चौक,धरमपुर मोड़ (पहाडिय़ा समाज द्वारा स्वागत),बरहेट-पेट्रोल पंप चौक सभा,पंचकठिया शहीद मैदान,बोरियो. 22 सितंबर:साहिबगंज-रेलवे मैदान सभा,बांझी,बोआरीजोर, भोरीचक,ललमटिया,महागामा, पत्थरगामा,गांधी ग्राम,गोड्डा कारगिल चौक. 23 सितंबर:पोड़ैयाहाटा ब्लॉक मैदान,हंसडीह चौक,नोनीहाट,बासुकीनाथ-नंदी चौक,फूलोझानो चौक-इंडोर स्टेडियम दुमका,महबोना, रामगढ़. रात्रि विश्राम जामताड़ा. 24 सितंबर:करमाटांड विद्यासागर जी की कर्मस्थाली 'नंदन-कानन,सारठ-बाजार चौक,सिमरामोड़, पथरोल चौक,मधुपुर,डालमिया कूप चौराहा,चांदडीह चौक, देवघर आर मित्रा.कार्यक्रम के बाद रांची वापसी.