बिहार: सीतामढ़ी में घूस में चार किलो चांदी लेने वाले सब इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मी जेल गये

  • एसपी की जांच में आरोप की हुई पुष्टि
  • एफआइआर दर्ज होने के बाद अरेस्ट किये गये
सीतामढ़ी: जेवलरी कारोबारी से भयादोहन कर घूस में चार किलो सोना लेने वाले एक सब इंस्पेक्टर व तीन कांस्टेबलों को महंगा पड़ गया. एसपी अनिल कुमार के आदेश पर टाउन पुलिस स्टेशन एफआइआर दर्ज की गयी है. आरोपी सब इंस्पेक्टर अर्जुन राय, पैंथर मोबाइल के जवान गोपाल कुमार, पंकज कुमार और कमल कुमार को मामले अर्सट कर लिया गया. चारों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है. क्या है मामला सब इंस्पेक्टर अजुर्न राय के साथ 31 अगस्त को पैंथर मोबाइल की टीम शहर का भ्रमण कर रही थी. पैंथर मोबाइल के जवान गोपाल कुमार ने शहर के कोट बाजार से आभूषण कारोबारी मुंबई निवासी सचिन दिलीप धारगे के भाई देवनाथ धारगे और अक्षय धारगे को 12 किलो चांदी के साथ पकड़ लिया. कांस्टेबल गोपाल पकड़े गये कारोबारी को पुलिस स्टेशन के बजाय रिंग बांध पीली कुटी स्थित मंदिर में ले गया. कांस्टेबल ने दोनों बाईयों का भयादोहन किया. सब इंस्पेक्टर अर्जुन कुछ देर बाद दो अन्य पुलिस कांस्टेबल के साथ मंदिर पहुंचे. सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबलों ने घंटों धमकाने के बाद धारगे ब्रदर्स से चार किलो चांदी ले लिया.दोनों भाईयों से कहा गया कि आग कारोबार करनी है और जेल नहीं जाना है कि घूस देते रहने की धमकी दी.सब इंस्पेक्टर व तीनों पुलिस कांस्टबलों ने आपस में एक-एक किलो चांदी आपस में बांट लिया. मूलत: मुंबई के रहने वाले सचिन दिलीप धारगे की पूरी फैमिली टाउन के के शंकर डेयरी गली में रह कर चांदी साफ करने का काम करता है.ये लोग सोनापट्टी के ज्वेलरी दुकानदार से वे चांदी लेते हैं, जिसे साफ करते हैं. एक किलो चांदी की सफाई के बदले उन्हें पांच सौ रुपये मिलता है.दोनों कारोबारी के भाई ज्वेलरी दुकानदारों से उक्त चांदी लेकर अपने घर जा रहे थे. रास्ते में पैंथर मोबाइल की टीम दोनों को पड़ भयादोहन किया. ारोबारी सचिन दिलीप धारगे ने सीएम नीतीश कुमार,डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय और एसपी अनिल कुमार को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी. पुलिस हेडक्वार्टर ने एसपी को मामले की जांच और कार्रवाई का आदेश दिया था. एसपी ने सचिन दिलीप धारगे और उनके भाइयों को दो दिन पहले अपने ऑफिस में बुला कर पूरे मामले की जानकारी ली थी. एसपी ने खुद धारगे ब्रदर्स ने सब इंस्पेक्टर व पुलिस कांस्टेबलों की पहचान करायी थी. एसपी बुधवार की रात टाउन पुलिस स्टेशन पहुंचे और सब इंस्पेक्टर समेत चारों पुलिस कर्मियों को बुला कर घटना की जानकारी ली.एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर व तीन पैथर मोबािल के कांस्टेबलों के घर रेड कर चार किलो चांदी बरामद कर लिया. चारों को अरेस्ट कर टाउन पुलिस स्टेशन में केस दर्ज की गयी. चारों पुलिसकर्मियों को गुरुवार को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया.