उत्तर प्रदेश: कानपुर में ACP ने छेड़छाड़ कर रहे मनचले को सिखाया सबक, पांच सेकेंड में पांच थप्पड़

उत्तर प्रदेश के कानपुर में मर्चेंट चेंबर तिराहे के पास एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय ने एक शोहदे शादाब को पकड़कर ताबड़तोड़ पांच सेकेंड में पांच थप्पड़ जड़े। शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए जेल भिजवा दिया। 

उत्तर प्रदेश: कानपुर में ACP ने छेड़छाड़ कर रहे मनचले को सिखाया सबक, पांच सेकेंड में पांच थप्पड़
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में मर्चेंट चेंबर तिराहे के पास एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय ने एक शोहदे शादाब को पकड़कर ताबड़तोड़ पांच सेकेंड में पांच थप्पड़ जड़े। शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए जेल भिजवा दिया। 
शोहदे शादाब नाबालिग छात्रा को पिछले तीन महीनों से परेशान कर रहा छात्रा के पिता ने समझाने का प्रयास किया लेकिन वह फिर भी नहीं माना। मामले की कंपलेन एसीपी कर्नलगंज से की गयी। इसके बाद एसीपी ने शोहदे को सबक सिखाया। नाबालिग छात्रा ने बताया कि सिविल लाइंस स्थित एक कॉलेज से में पढ़ाई कर रही है। उसके पिता मजदूरी करते हैं। एरिया में रहनेवाला शादाब नाम का शोहदा उसे आते-जाते परेशान करता है।
छात्रा ने पिता को बताया कि तो उन्होंने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना। पिता का कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है बेटी की बदनामी को कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने के डर से वह रिपोर्ट नहीं लिखाना चाह रहे थे। 
छात्रा ने एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय से आपबीती बताई। एसीपी ने शोहदे उसे सबक सिखाने की ठानी। शोहदा गुरुवार सुबह भी शादाब छात्रा का पीछा करते हुए आया तो एसीपी त्रिपुरारी पांडेय ने उसे मर्चेंट चेंबर के पास दबोच लिया। ताबड़तोड़़ थप्पड़ जड़ते हुए उसे सबक सिखाकर शांतिभंग में चालान करवा दिया।
एसीपी ने बताया कि छात्रा के परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने से डर रहे थे। इसके चलते फिलहाल शांतिभंग में कार्रवाई की गई है। अगर आरोपित ने दोबारा ऐसी हरकत की तो पुलिस खुद वादी बनकर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायेगी।